IPL 2022 Qualifier: गुजरात टाइटंस फाइनल में, राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया, हार्दिक और मिलर बरसे, 61 गेंद और 106 रन

RR Vs GT Qualifier IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां क्वालीफायर एक में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 24, 2022 11:34 PM2022-05-24T23:34:23+5:302022-05-24T23:47:01+5:30

RR Vs GT Qualifier IPL 2022 Gujarat Titans won by 7 wkts final hardik pandya david miller 61 balls 106 runs | IPL 2022 Qualifier: गुजरात टाइटंस फाइनल में, राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया, हार्दिक और मिलर बरसे, 61 गेंद और 106 रन

टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

googleNewsNext
Highlightsकप्तान हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर ने 61 गेंद में 106 नाबाद रन जोड़े।डेविड मिलर ने 38 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल हैं।कप्तान हार्दिक ने भी कमाल कर दिया। 27 गेंद में 40 नाबाद रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल हैं।

RR Vs GT Qualifier IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर एक में मंगलवार को पदार्पण सत्र में खेल रही गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कप्तान हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर ने 61 गेंद में 106 नाबाद रन जोड़े। तीन गेंद पहले ही जीत गए।

डेविड मिलर ने 38 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। कप्तान हार्दिक ने भी कमाल कर दिया। 27 गेंद में 40 नाबाद रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल हैं। राजस्थान रॉयल्स के पास एक और मौका है। लखनऊ और बेंगलोर मैच में जो टीम जीतेगी उससे राजस्थान को खेलने को मौका मिलेगा।

डेविड मिलर के तूफानी अर्धशतक और कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ उनकी अटूट शतकीय साझेदारी से गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर एक में मंगलवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर अपने पहले ही सत्र में फाइनल में जगह बनाई।

आईपीएल प्ले ऑफ/नॉकआउट में सफलतापूर्वक पीछा किए गए सर्वोच्च लक्ष्यः

 200 केकेआर बनाम पीबीकेएस बेंगलुरु 2014

191 केकेआर बनाम सीएसके चेन्नई 2012

189 जीटी बनाम आरआर कोलकाता 2022*

अंतिम ओवर में एक सीजन में सर्वाधिक रन चेज करके जीतनाः

2022 में जीटी द्वारा 7*

2018 में सीएसके द्वारा 5

2019 में आरआर द्वारा 5

डेविड मिलर का कमाल और धमालः

पहली 14 गेंदें: 10 रन

आखिरी 24 गेंदें: 58 रन।

इस सीजन में केवल दूसरी बार राजस्थान रॉयल्स स्पिनर एक मैच में विकेट लेने में नाकाम रहेः

8 ओवर में 0/64 बनाम केकेआर वानखेड़े

8 ओवर में 0/72 बनाम जीटी कोलकाता।

रॉयल्स के 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस ने मिलर (नाबाद 68) और पंड्या (नाबाद 40) के बीच चौथे विकेट की 106 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत तीन गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 191 रन बनाकर जीत दर्ज की। मिलर ने 38 गेंद की अपनी तेजतर्रार पारी में पांच छक्के और तीन चौके मारे।

उन्होंने लगातार तीन छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। पंड्या ने 27 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके जड़े। टाइटंस की ओर से शुभमन मिल (35) और मैथ्यू वेड (35) ने भी उपयोगी पारियां खेली। रॉयल्स ने जोस बटलर (89) और कप्तान संजू सैमसन (47) की उम्दा पारियों से छह विकेट पर 188 रन बनाए थे।

देवदत्त पडिक्कल ने 28 रन का योगदान दिया। बटलर ने 56 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के मारे। उनकी पारी की बदौलत रॉयल्स की टीम अंतिम चार ओवर में 61 रन जोड़ने में सफल रही। रॉयल्स को फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का एक और मौका मिलेगा। शुक्रवार को होने वाले क्वालीफायर दो में उसकी भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच बुधवार को यहां ईडन गार्डन्स पर होने वाले एलिमिनेटर की विजेता टीम से होगी। 

Open in app