बलोचिस्तान के खिलाफ 428 रन की पारी खेलने वाले आफताब बलोच नहीं रहे, 16 साल की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू

1969 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए 25 रन बनाये थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 24, 2022 09:10 PM2022-01-24T21:10:41+5:302022-01-24T21:11:41+5:30

Pakistan Aftab Baloch scored 428 runs against Balochistan no more debut Test cricketage 16 against New Zealand in 1969 | बलोचिस्तान के खिलाफ 428 रन की पारी खेलने वाले आफताब बलोच नहीं रहे, 16 साल की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू

बलोच ने 1973-74 में कराची में सिंध की तरफ से बलोचिस्तान के खिलाफ 428 रन की पारी खेली थी।

googleNewsNext
Highlightsछह साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।पाकिस्तान की तरफ से दो टेस्ट मैच खेले।सिंध ने तब अपनी पारी सात विकेट 951 रन बनाकर समाप्त घोषित की।

कराचीः पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और प्रथम श्रेणी मैच की एक पारी में 428 रन बनाने वाले आफताब बलोच का सोमवार को निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। बलोच ने 1973-74 में कराची में सिंध की तरफ से बलोचिस्तान के खिलाफ 428 रन की पारी खेली थी। सिंध ने तब अपनी पारी सात विकेट 951 रन बनाकर समाप्त घोषित की।

बलोच ने पाकिस्तान की तरफ से दो टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 1969 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए 25 रन बनाये थे। उन्होंने अपना दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच इसके छह साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने 12 और नाबाद 60 रन बनाये थे। इसके बाद उन्हें कभी पाकिस्तानी टीम में नहीं चुना गया। 

Open in app