ICC ODI Bowler Rankings 2023: दुनिया के नंबर एक गेंदबाज, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया खिलाड़ी को पछाड़ा, 20 मैच और 37 विकेट, देखें लिस्ट

ICC ODI Bowler Rankings 2023: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईसीसी एक दिवसीय गेंदबाजों की रैंकिंग में पहली बार नंबर एक गेंदबाज बन गए। सिराज ने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पछाड़ा।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 25, 2023 02:53 PM2023-01-25T14:53:07+5:302023-01-25T14:54:10+5:30

ICC ODI Bowler Rankings 2023 Mohammed Siraj 729 rating points No-1 spot 20 match 37 wickets New Zealand seamer Trent Boult  Josh Hazlewood see list | ICC ODI Bowler Rankings 2023: दुनिया के नंबर एक गेंदबाज, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया खिलाड़ी को पछाड़ा, 20 मैच और 37 विकेट, देखें लिस्ट

मोहम्मद सिराज ने इस दौरान 20 मैच में 37 विकेट निकाले हैं। 

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पछाड़ा दिया है। मोहम्मद सिराज को ICC मेन्स वनडे टीम ऑफ द ईयर में नामित किया गया है। मोहम्मद सिराज ने इस दौरान 20 मैच में 37 विकेट निकाले हैं। 

ICC ODI Bowler Rankings 2023: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया। दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। सिराज ने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पछाड़ा दिया है। 28 साल से कम उम्र यह उपलब्धि हासिल की।

सिराज को ICC मेन्स वनडे टीम ऑफ द ईयर में नामित किया गया है। मोहम्मद सिराज ने इस दौरान 20 मैच में 37 विकेट निकाले हैं। पिछले 12 महीनों में न केवल सिराज का फॉर्म शानदार रहा है, बल्कि श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।

पिछले 12 महीने में सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में काफी परिपक्व गेंदबाजी भी की । उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में नौ विकेट लिये और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में चार विकेट चटकाये थे।

उनके पास 729 रेटिंग अंक है जबकि हेजलवुड उनसे दो अंक ही पीछे हैं । मोहम्मद शमी 11 पायदान चढकर 32वें स्थान पर हैं । वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर बने हुए हैं। भारत के तीन खिलाड़ी शीर्ष दस में हैं। शुभमन गिल 20 पायदान चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं । विराट कोहली सातवें और रोहित शर्मा आठवें स्थान पर हैं।

Open in app