ENG vs IND: हार के बाद टीम इंडिया को झटका, मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना, आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दो अंक काटे, पाकिस्तान आगे निकला

ENG vs IND 5th Test: भारत पर इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें क्रिकेट टेस्ट में धीमी ओवरगति के लिये मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दो अंक भी काट लिये गए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 5, 2022 08:47 PM2022-07-05T20:47:22+5:302022-07-05T20:48:54+5:30

ENG vs IND 5th Test India drop below Pakistan World Test Championship table to No 4 over-rate penalty fined 40 percent | ENG vs IND: हार के बाद टीम इंडिया को झटका, मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना, आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दो अंक काटे, पाकिस्तान आगे निकला

टीम इंडिया को हार के साथ एक और झटका लगा है। 

googleNewsNext
Highlightsभारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप स्टैंडिंग में पाकिस्तान से नीचे चौथे स्थान पर आ गया है। भारत 75 अंक (52.08) पर है, जो पाकिस्तान के पीसीटी 52.38 फीसदी से कुछ ही कम है। 5 जुलाई को डब्ल्यूटीसी 2021-23 चक्र से 2 अंक कम हो गए।

ENG vs IND 5th Test: टीम इंडिया को हार के साथ एक और झटका लगा है। एजबेस्टन टेस्ट में धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है। पाकिस्तान भारत से आगे निकल गया है। भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप स्टैंडिंग में पाकिस्तान से नीचे चौथे स्थान पर आ गया है।

पेनल्टी के बाद भारत 75 अंक (52.08) पर है, जो पाकिस्तान के पीसीटी 52.38 फीसदी से कुछ ही कम है। भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गया। 5 जुलाई को डब्ल्यूटीसी 2021-23 चक्र से 2 अंक कम हो गए।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप टेबल (5 जुलाई तक)-

ऑस्ट्रेलिया - 84 अंक।- 77.78 पीसीटी

दक्षिण अफ्रीका - 60 अंक - 71.43 पीसीटी

पाकिस्तान - 44 अंक - 52.38 पीसीटी

भारत - 75 अंक - 52.98 पीसीटी

वेस्ट इंडीज - 54 अंक - 50 पीसीटी।

इंग्लैंड ने यह मैच सात विकेट से जीतकर सीरीज 2 . 2 से बराबर की। आईसीसी मैच रेफरी डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया जब भारतीय टीम निर्धारित समय में दो ओवर पीछे रह गई थी। आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.22 के अनुसार हर एक ओवर कम रहने पर खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

इसके साथ ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खेलने की शर्तों की धारा 16 . 11 . 2 के अनुसार ऐसे हर ओवर पर एक अंक काटा जाता है लिहाजा भारत के दो अंक काटे गए।’’ भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सजा स्वीकार कर ली लिहाजा औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। 

 

Open in app