Rohit Sharma MI IPL 2024: गलती पर काम करेंगे, अपेक्षा पर खरा नहीं उतरा, रन बनाने में असफल, रोहित शर्मा ने कहा- दिल से फैंस माफ करें, हम ही कसूरवार हैं, आगे ध्यान रखेंगे

Rohit Sharma MI IPL 2024: पांच बार के आईपीएल चैम्पियन कप्तान रोहित आईपीएल के इस सत्र में दूसरे चरण में छह मैचों में 20 रन से अधिक की पारी नहीं खेल सके।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 18, 2024 03:07 PM2024-05-18T15:07:24+5:302024-05-18T15:09:08+5:30

MI IPL 2024 Rohit Sharma said work mistake not live up expectations failed score runs Forgive fans heart we are ones fault take care in future | Rohit Sharma MI IPL 2024: गलती पर काम करेंगे, अपेक्षा पर खरा नहीं उतरा, रन बनाने में असफल, रोहित शर्मा ने कहा- दिल से फैंस माफ करें, हम ही कसूरवार हैं, आगे ध्यान रखेंगे

file photo

googleNewsNext
HighlightsRohit Sharma MI IPL 2024: मैं जानता हूं कि अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका।Rohit Sharma MI IPL 2024: जरूरत से ज्यादा सोचूंगा तो अच्छा नहीं खेल पाऊंगा।Rohit Sharma MI IPL 2024: आखिरी लीग मैच में 38 गेंद में 68 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की।

Rohit Sharma MI IPL 2024: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि आईपीएल के मौजूदा सत्र में वह अपने मानदंडों के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा माथापच्ची करने की बजाय सकारात्मक सोच के साथ गलतियों पर काम करने पर फोकस किया। पांच बार के आईपीएल चैम्पियन कप्तान रोहित आईपीएल के इस सत्र में दूसरे चरण में छह मैचों में 20 रन से अधिक की पारी नहीं खेल सके। उन्होंने जियो सिनेमा मैच सेंटर लाइव पर कहा,‘एक बल्लेबाज के तौर पर मैं जानता हूं कि अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका।

लेकिन इतने साल खेलने के बाद मुझे इतना पता है कि जरूरत से ज्यादा सोचूंगा तो अच्छा नहीं खेल पाऊंगा।’ उन्होंने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच में 38 गेंद में 68 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। रोहित ने कहा,‘मैं सकारात्मक रहने की कोशिश करता हूं। अभ्यास करता रहता हूं और अपनी गलतियों पर काम करता हूं।

हमारा यह सत्र अच्छा नहीं रहा और इसके लिये हम ही कसूरवार हैं क्योंकि हमने काफी गलतियां की। हमने ऐसे मैच गंवाये जो जीतने चाहिये थे लेकिन आईपीएल में ऐसा ही होता है। आपको मौके कम मिलते हैं और जो मिलते हैं तो उन्हें गंवाना नहीं चाहिये।’

भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि टी20 विश्व कप की 70 प्रतिशत टीम आईपीएल के पहले ही तय कर ली गई थी। उन्होंने कहा ,‘आईपीएल में प्रदर्शन में उतार चढाव आते रहते हैं । हमने उस पर ज्यादा फोकस नहीं किया। आईपीएल के इस सत्र से पहले ही विश्व कप टीम के 70 प्रतिशत खिलाड़ियों को अपनी भूमिका का पता था।’ 

Open in app