Kolkata Knight Riders IPL 2024: बॉलर को कूट रहे बल्लेबाज, रेयान टेन डोशचेट ने कहा-गेंदबाजों को नए तरीके इजाद करने होंगे, हर गेंद को बदल-बदल कर डालना होगा

Kolkata Knight Riders IPL 2024: नीदरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर डोशचेट केकेआर की 2014 विजेता टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि गेंदबाजों को आक्रामक बल्लेबाजी रणनीतियों के सामने सफल होने के लिए अपरंपरागत रणनीति बनानी होंगी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 27, 2024 11:15 AM2024-04-27T11:15:05+5:302024-04-27T11:16:53+5:30

Kolkata Knight Riders IPL 2024 kkr ass coach Ryan ten Doeschate said batsman beating bowlers invent new methods bowl every ball differently | Kolkata Knight Riders IPL 2024: बॉलर को कूट रहे बल्लेबाज, रेयान टेन डोशचेट ने कहा-गेंदबाजों को नए तरीके इजाद करने होंगे, हर गेंद को बदल-बदल कर डालना होगा

file photo

googleNewsNext
Highlights10 साल पहले की तुलना की जाये तो यह खेल पूरी तरह से बदल गया है।आप 160 रन के पार पहुंच जाते थे तो आप महसूस करते थे कि आप मैच जीत लोगे। प्रभसिमरन के आउट होने के बाद शशांक सिंह ने 28 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी खेली।

Kolkata Knight Riders IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सहायक कोच रेयान टेन डोशचेट का मानना है कि मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विस्फोटक बल्लेबाजों को चुनौती देने के लिए गेंदबाजों को नए तरीके इजाद की जरूरत है। पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को ईडन गार्डन्स में टी20 में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। टीम ने आठ गेंद रहते केकेआर के 262 रन के लक्ष्य का पीछा कर आठ विकेट से जीत दर्ज की। डोशचेट ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘10 साल पहले की तुलना की जाये तो यह खेल पूरी तरह से बदल गया है।

तब आप 160 रन के पार पहुंच जाते थे तो आप महसूस करते थे कि आप मैच जीत लोगे। पर अब बड़ा स्कोर बनाने के लिए आपको 13वें ओवर से पहले 160 रन बनाने की जरूरत होती है। ’’ पंजाब किंग्स के ‘इम्पैक्ट’ खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेलकर मैच की शुरुआत की जिसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने सिर्फ 48 गेंद में नाबाद 108 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। प्रभसिमरन के आउट होने के बाद शशांक सिंह ने 28 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी खेली।

नीदरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर डोशचेट केकेआर की 2014 विजेता टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि गेंदबाजों को आक्रामक बल्लेबाजी रणनीतियों के सामने सफल होने के लिए अपरंपरागत रणनीति बनानी होंगी। डोशचेट ने कहा, ‘‘आपको बल्लेबाजों को ‘ऑफ गार्ड’ करने की जरूरत होगी जैसा कि सैम करन ने फिल साल्ट को आउट करके किया। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजों को नये तरीके इजाद करने होंगे। हर गेंद को बदल बदल कर डालना होगा। आप दो गेंद एक तरह की नहीं फेंक सकते। ’’

Open in app