CKS vs RR: चेपॉक में राजस्थान के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की 5 विकेट से जीत, प्लेऑफ में जानें की उम्मीद बरकरार

CKS vs RR, IPL 2024: इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं राजस्थान रॉयल्स अपना लगातार तीसरा मैच हार गया लेकिन क्वालीफाई करने के लिए उसे दो मैचों में केवल एक और जीत की जरूरत है।

By रुस्तम राणा | Published: May 12, 2024 07:02 PM2024-05-12T19:02:19+5:302024-05-12T19:40:42+5:30

CKS vs RR: Chennai Super Kings win by 5 wickets against Rajasthan in Chepauk, hopes of making it to the playoffs remain intact | CKS vs RR: चेपॉक में राजस्थान के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की 5 विकेट से जीत, प्लेऑफ में जानें की उम्मीद बरकरार

CKS vs RR: चेपॉक में राजस्थान के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की 5 विकेट से जीत, प्लेऑफ में जानें की उम्मीद बरकरार

googleNewsNext
Highlightsचेपॉक में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सीएसके को जीत के लिए 142 रनों का आसान लक्ष्य मिला थाजिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की 42 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 18.2 ओवर में अपने 5 विकेट खोकर हासिल कियाइस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है

CKS vs RR: आईपीएल में रविवार को खेले गए 61वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की और प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं राजस्थान रॉयल्स अपना लगातार तीसरा मैच हार गया लेकिन क्वालीफाई करने के लिए उसे दो मैचों में केवल एक और जीत की जरूरत है। चेपॉक में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सीएसके को जीत के लिए 142 रनों का आसान लक्ष्य मिला था, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की 42 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 18.2 ओवर में अपने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सीएसके की जीत में टीम के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने 26 रन देकर 3 विकेट लिए। इस मुकाबले में सीएसके की अनुशासित गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स की टीम 5 विकेट पर 141 रन का स्कोर ही बना सकी। वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए फॉर्म में चल रहे रियान पराग धीमे विकेट पर 35 गेंद में नाबाद 47 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने अपना पहला विकेट चौथे ओवर की चौथी गेंद पर रचिन रवींद्र के रूप में खोया। इस समय टीम का स्कोर 32 रन था। रचिन ने 18 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। उन्हें आर अश्विन ने अपना शिकार बनाया और टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद डेरिल मिचेल 22 रन बनाकर आउट हुए। स्पिन गेंदबाज चहल ने उन्हें एलबीडबल्यू कर पवेलियन भेजा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मोइन अली (10 रन) शिवम दूबे (18 रन) और रवींद्र जडेजा (5 रन) भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। लेकिन दूसरे छोर से कप्तान गायकवाड़ ने पारी को संभाले रखा और अंत तक टिके रहकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसमें समीर रिजवी के 15 रनों का भी योगदान रहा। 

Open in app