Warren Buffett: वॉरेन बफेट ने भारत को अवसर की खान कहा, निवेश को लेकर साझा किया ये प्लान

By आकाश चौरसिया | Published: May 5, 2024 05:24 PM2024-05-05T17:24:04+5:302024-05-06T10:41:47+5:30

Warren Buffet ने रविवार को आयोजित कंपनी Berkshire Hathaway की सालाना बैठक में कहा कि भारत में बहुत सारे अवसर हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट अगल निवेश के लिए एशियाई देशों में अपना रुख करेगा क्योंकि यहां का भी मार्केट बहुत बड़ा है।

Warren Buffett shares this plan regarding unexplored opportunity for India investment | Warren Buffett: वॉरेन बफेट ने भारत को अवसर की खान कहा, निवेश को लेकर साझा किया ये प्लान

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsवॉरेन बफेट ने भारत को लेकर कहाइस एशियाई देश में अवसरों की खान हैइसलिए बर्कशेयर का मकसद भारत समेत एशिया महाद्वीप में रुख करने का है

नई दिल्ली:शेयर बाजार के किंग Warren Buffet ने रविवार को आयोजित कंपनी Berkshire Hathaway की सालाना बैठक में कहा कि भारत में बहुत सारे अवसर हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट अगल निवेश के लिए एशियाई देशों में अपना रुख करेगा क्योंकि यहां का भी मार्केट बहुत बड़ा है। गौरतलब है कि वॉरेन हर साल इस बैठक का आयोजन करते हैं, जहां कंपनी के कई महत्वपूर्ण फैसले और भविष्य की तैयारियों पर बात होती है। यहां पर कुछ निश्चित निवेश, कॉर्पोरेट प्रशासन, अर्थव्यवस्था, आदि चीजों पर बात होती है। 

Berkshire Hathaway की सालाना बैठक में वॉरेन बफेट ने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि भारत में बहुत सारे अवसर हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा सवाल तो यह है कि क्या हमें उन व्यवसायों या संपर्कों के बारे में जानकारी में कोई फायदा है, जो कुछ लेनदेन को संभव बनाएगा जो भारत में प्रतिभागी विशेष रूप से चाहेंगे हमें भाग लेने के लिए। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी बर्कशेयर विश्व में काफी प्रचलित और मशहूर है, साथ ही मजबूत भी। उन्होंने कहा हाल में जापान का अनुभव काफी उत्तेजित और सफल रहा। इसके साथ ही अब भारत में जो भी संभवनाएं बनेंगी, उस पर कंपनी काम करने को लेकर विचार कर रही है। 

बफेट ने बताया कि बर्कशेयर से बाहर हम इस पर भी नजर बनाए हुए हैं कि मैनेजमेंट कैसे काम करता है और सौभाग्य से, आपके पास आमतौर पर इसके लिए इंतजार करने के लिए बहुत लंबा समय नहीं है। 

पिछले कुछ वर्षों में, भारतीय अर्थव्यवस्था ने महत्वपूर्ण स्वास्थ्य और भू-राजनीतिक व्यवधानों के बावजूद लचीलापन प्रदर्शित किया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान 8.4 फीसदी जीडीपी वृद्धि के साथ भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है।

Web Title: Warren Buffett shares this plan regarding unexplored opportunity for India investment

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे