Share Market: राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा को 800 करोड़ रु का नुकसान, इस कंपनी में लगे शेयर डूबे

By आकाश चौरसिया | Published: May 7, 2024 11:39 AM2024-05-07T11:39:04+5:302024-05-07T11:48:12+5:30

टाटा ग्रुप कंपनी के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला ने 5.53 फीसदी की हिस्सेदारी ले रखी है। सोमवार को बंद हुए मार्केट से पहले कंपनी की हिस्सेदारी में झुनझुनवाला के शेयरों का मूल्य 16,792 करोड़ रुपए था।

Share Market Rakesh Jhunjhunwala's wife Rekha suffered a loss of Rs 800 crore, shares in this company sank | Share Market: राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा को 800 करोड़ रु का नुकसान, इस कंपनी में लगे शेयर डूबे

फाइल फोटो

Highlightsराकेश झुनझुनवाला की पत्नी के शेयरों की कीमत हुई कमइसके साथ अब टाइटन में उनके शेयर आधे हुएजबकि, टाइटन को सोमवार को बंद हुए मार्केट से पहले आई Q4 में मुनाफा की बात सामने आई

Share Market: शेयर मार्केट के बादशाह राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला को 800 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। यह बात सोमवार को बंद हुए मार्केट के बाद सामने आई और इसकी पुष्टि टाटा ग्रुप द्वारा की गई है। कंपनी के मुताबिक, टाटा में सबसे ज्यादा शेयरहोल्डर्स में झुनझुनवाला भी एक शेयरधारक हैं। 

टाटा ग्रुप कंपनी के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला ने 5.53 फीसदी की हिस्सेदारी ले रखी है। इस प्रकार शुक्रवार को बंद हुए बाजार में 31 मार्च, 2024 तक रेखा झुनझुनवाला के पास कथित तौर पर फर्म में 5.35 फीसदी हिस्सेदारी थी। सोमवार को बंद हुए मार्केट से पहले कंपनी की हिस्सेदारी में झुनझुनवाला के शेयरों का मूल्य 16,792 करोड़ रुपए था।

उसे सोमवार को बड़ा नुकसान हुआ क्योंकि मार्च तिमाही की कमाई निवेशकों को खुश करने में विफल रहने के बाद टाइटन के शेयरों में 7 फीसदी से अधिक की गिरावट आई।

शेयर मार्केट में दिन के दौरान शेयर 3,352.25 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गए और BSE पर 3,281.65 रुपए पर बंद हुए। परिणामस्वरूप, कंपनी का शुद्ध मूल्य 3 लाख करोड़ रुपए से नीचे गिरकर 2,91,340.35 करोड़ रु हो गया, जिससे इसके मार्केट कैप से ​​22,000 करोड़ रु से अधिक का नुकसान हुआ। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, झुनझुनवाला की कीतम टाइटन में हिस्सेदारी 15,986 रुपए के आसपास रहा। 

अपनी नवीनतम आय रिपोर्ट में, कंपनी ने मार्च तिमाही के लिए अपने समेकित कर पश्चात लाभ (पीएटी) में 5 फीसद की वृद्धि दर्ज की, जो कि एक साल पहले की अवधि में 736 रुपए करोड़ के पीएटी की तुलना में 771 रुपए करोड़ हो गया। एमके रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा, "70-100 बीपीएस ज्वेलरी मार्जिन में कमी और उच्च सहायक हानि के कारण टाइटन का चौथी तिमाही पीएटी (कर की दर में लाभ) अनुमान से 10-12 प्रतिशत कम हो गया।"

टाइटन की कुल आय चौथी तिमाही में बढ़कर 11,472 करोड़ रु हो गई, जो पिछले वित्त-वर्ष की समान अवधि में 9,419 करोड़ रु थी। फर्म ने पिछले वित्त-वर्ष के लिए  3,496 करोड़ रु का समेकित पीएटी (कर की दर लाभ के रूप में) पोस्ट किया, जबकि वित्त वर्ष 23 में यह 3,274 रुपए करोड़ थी। वित्त-वर्ष 2024 के लिए कंपनी की कुल आय वित्तीय वर्ष 2022-23 में 38,675 करोड़ रु से अधिक 47,501 करोड़ रु रही।

Web Title: Share Market Rakesh Jhunjhunwala's wife Rekha suffered a loss of Rs 800 crore, shares in this company sank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे