Razor pay ने एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ UPI स्वीच किया लॉन्च, 10,000 लेनदेन होगी प्रति सेकेंड

By आकाश चौरसिया | Published: April 23, 2024 05:35 PM2024-04-23T17:35:29+5:302024-04-23T17:54:43+5:30

Razor pay के अनुसार, यूपीआई स्वीच के जरिए कंपनी का मकसद बिजनेस को 5 गुना करना और डिजिटल पेमेंट को भी उतनी तेजी से सही करना है। 

Razorpay launches UPI infrastructure now 10,000 transaction per second | Razor pay ने एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ UPI स्वीच किया लॉन्च, 10,000 लेनदेन होगी प्रति सेकेंड

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsफिनटेक यूनिकॉर्न रेजरपे ने आज यूपीआई आधारभूत संरचना को अपने प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कियायूपीआई स्वीच इसका नाम दिया गयालॉन्च करने में एयरटेल पेमेंट बैंक का सहयोग लिया गया

नई दिल्ली: फिनटेक यूनिकॉर्न रेजरपे ने आज यूपीआई आधारभूत संरचना को अपने प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया। यूपीआई स्वीच इसका नाम दिया गया, इसे एयरटेल पेमेंट्स बैंक की मदद से बनाया गया है और यह पूरी तरह से क्लाउड बेस्ड है। इसके डिजाइन करने से सफलता की उम्मीद 4 से 5 फीसदी बढ़ गई है और ये 10,000 लेनेदेन प्रति सेकेंड में मैनेज करेगा। 

कंपनी के अनुसार, यूपीआई स्वीच के जरिए कंपनी का मकसद बिजनेस को 5 गुना करना और डिजिटल पेमेंट को भी उतनी तेजी से सही करना है। 

भारत में यूपीआई के जरिए लोग पेमेंट बड़ी मात्रा में करने लगे हैं। जनवरी, 2024 में यूपीआई लेनदेन का अमाउंट भी 18.41 मिलियन का रहा, जिसे कंपनी ने गौर फरमाते हुए काम किया। क्रेडिट कार्ड और वॉलेट जैसी अतिरिक्त भुगतान विधियों के एकीकरण के साथ, यूपीआई द्वारा 2030 तक प्रति दिन 2 बिलियन लेनदेन संभालने का अनुमान है।

यूपीआई लेनदेन की सफलता काफी हद तक बैंकों द्वारा तैनात यूपीआई बुनियादी ढांचे पर निर्भर करती है। यह संरचना को यूपीआई स्वीच के नाम से जाना जाएगा, इस सुविधा से कोर बैंकिंग में भी लोगों को मदद मिलेगी, जिसमें यूपीआई तकनीकी सुविधा को बढ़ाने जा रहे हैं। हालांकि, मौजूदा आधारभूत संरचना में काफी कमी पाई गई, जिसके बाद अब उन सभी कमियों को दूर करके जरूरतों को पूरा किया जाएगा।  

Web Title: Razorpay launches UPI infrastructure now 10,000 transaction per second

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे