मारुति सुजुकी ने तोड़े अपने पुराने रिकॉर्ड, कंपनी का शेयर साल दर साल 25 फीसदी बढ़ा, अब इस नई योजना पर कर रही काम
By आकाश चौरसिया | Published: April 9, 2024 04:56 PM2024-04-09T16:56:40+5:302024-04-09T17:10:46+5:30
कार बनाने वाली जापानी कंपनी मारुति ने घोषणा की वो आने वाले दिनों में मानेसर प्लांट में ये एक और एसेंबली लाइन लगाने जा रही है। यह एसेंबली लाइन 3 मैन्यूफेक्चरिंग में चालू प्लांट-ए का हिस्सा होगी। इस एसेंबली लाइन की क्षमता करीब हर साल 1 लाख यूनिट को तैयार करने की रहेगी।
नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ने मंगलवार को मार्केट में अपट्रेंड रखा और उसके शेयर के भाव तेजी से बढ़े। अगर आंकड़ों पर बात करें तो इसके स्टॉक लगभग 0.82 प्रतिशत बढ़े, अपने लगभग पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 12,954.75 रुपए पर कारोबार किया। वहीं, इससे पहले करीब 0,47 प्रतिशत की मामूली बढ़त हुई थी, जिससे यह 12,909 रुपए तक पहुंच गया था। यकीन मानिए कि मारुति सुजुकी के शेयर ने साल दर साल करीब 25.55 फीसद की दर से यह बढ़ोतरी की।
टेक्निकल सेटअप की तरह से देखें तो काउंटर पर तत्काल समर्थन 12,750 रुपये पर देखा जा सकता है। विश्लेषकों ने मोटे तौर पर सुझाव दिया कि रोजाना चार्ट पर स्टॉक तेजी में दिख रहा है। हालांकि, उनमें से एक ने मौजूदा स्तरों पर मुनाफावसूली की सिफारिश की।
जेएम फाइनेंशियल में इक्विटी डेरिवेटिव्स रिसर्च की उपाध्यक्ष अवनी भट्ट ने बिजनेस टुडे टीवी को बताया कि मारुति के शेयरों का कुल लक्ष्य 13,000 रुपये तक जाने का है। उन्होंने कहा, कोई भी व्यक्ति 12,575 रुपये से 12,600 रुपये के स्तर के आसपास स्टॉक में प्रवेश करने पर विचार कर सकता है।
अब क्या रहेगा कंपनी का कुल उत्पादन
कार बनाने वाली जापानी कंपनी ने कहा कि मानेसर प्लांट में ये एक और एसेंबली लाइन लगाने जा रही है। यह एसेंबली लाइन 3 मैन्यूफेक्चरिंग में चालू प्लांट-ए का हिस्सा होगी। इस एसेंबली लाइन की क्षमता करीब हर साल 1 लाख यूनिट को तैयार करने की रहेगी। अब अगर मानेसर प्लांट की बात करें तो इस एसेंबली लाइन के लगने से कुल उत्पादन 9 लाख यूनिट तैयार होने तक चला जाएगा।