EV Fast Charger: जेटवर्क को मिला इंडियन ऑयल का सबसे बड़ा ऑर्डर, भारत में 1400 से भी ज़्यादा फास्ट ईवी चार्जर सेटअप की जिम्मेदारी, जानें असर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 28, 2024 12:46 PM2024-03-28T12:46:27+5:302024-03-28T12:47:09+5:30

EV Fast Charger: ज़ेटवर्क भारत के मुख्य खुदरा ईंधन विक्रेता आईओसीएल की 360-डिग्री ऊर्जा समाधान देने वाली कंपनी बनने की महत्वाकांक्षा को पूरा करने में सहयोग करेगा।

EV Fast Charger Zetwerk gets biggest order from Indian Oil responsible setting up 1400 fast EV chargers in India know impact | EV Fast Charger: जेटवर्क को मिला इंडियन ऑयल का सबसे बड़ा ऑर्डर, भारत में 1400 से भी ज़्यादा फास्ट ईवी चार्जर सेटअप की जिम्मेदारी, जानें असर

file photo

Highlightsइंडियन ऑयल, इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स (ईवी) जैसे मोबिलिटी के उभरते ट्रेंड्स में सक्रिय रूप से निवेश कर रही है।क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस के विकल्प अपनाने और कार्बन फुटप्रिंट के साथ परिवहन की लागत को कम करना शामिल है। इंडियन ऑयल के महत्वाकांक्षी ग्रीन एजेंडा को ध्यान में रखते हुए ज़ेटवर्क 1400 से भी ज़्यादा ईवी चार्जर सेटअप करेगा।

EV Fast Charger: कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग के लिए दुनिया के सबसे बड़े प्रबंधित बाज़ार के रूप में मशहूर जेटवर्क ने प्रतिस्पर्धी बोली से पूरे भारत में ईवी फास्ट चार्जर लगाने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) का एक ऑर्डर हासिल किया है। उस प्रतिस्पर्धी बोली में देश भर के 40 से भी ज़्यादा प्रमुख ईवी सप्लायर्स ने भाग लिया था। इस नए जुड़ाव के साथ, ज़ेटवर्क भारत के मुख्य खुदरा ईंधन विक्रेता आईओसीएल की 360-डिग्री ऊर्जा समाधान देने वाली कंपनी बनने की महत्वाकांक्षा को पूरा करने में सहयोग करेगा।

इंडियन ऑयल, इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स (ईवी) जैसे मोबिलिटी के उभरते ट्रेंड्स में सक्रिय रूप से निवेश कर रही है। अपने दीर्घकालिक ईएसजी लक्ष्यों के रूप में इंडियन ऑयल उपभोक्ताओं सशक्त बनाने के उस दमदार मिशन पर आगे बढ़ रही है, जिसमें क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस के विकल्प अपनाने और कार्बन फुटप्रिंट के साथ परिवहन की लागत को कम करना शामिल है। 

इंडियन ऑयल के महत्वाकांक्षी ग्रीन एजेंडा को ध्यान में रखते हुए ज़ेटवर्क 1400 से भी ज़्यादा ईवी चार्जर सेटअप करेगा। इन ईवी चार्जर्स की क्षमता 50-60 किलोवाट और 100-120 किलोवाट की होगी। ये डीसी ड्युअल गन CCS2 DC चार्जर होंगे, जो डायनेमिक लोड-शेयरिंग मोड के जरिये एक साथ दो वाहनों को चार्ज कर सकेंगे।

इस संबंध में ज़ेटवर्क के बिजनेस हेड- रिन्यूएबल्स, अभय आद्या ने कहा कि -“भारत की मशहूर ऊर्जा कंपनी इंडियन ऑयल के साथ यह बेहतरीन साझेदारी, भारत में ईवी चार्जिंग के बुनियादी ढांचे में ज़बरदस्त बदलाव लाने के ज़ेटवर्क के लक्ष्य के लिए बहुत मायने रखती है। इन चार्जिंग स्टेशनों को आईओसी आउटलेट्स पर जरूरत के मुताबिक़ स्थापित किया जाएगा और ये निर्बाध चार्जिंग मुहैया कराएँगे।

प्रमुख शहरों में सुविधाजनक रूप से इन चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित कर हम ईवी मोबिलिटी को बड़े पैमाने पर अपनाने में सक्षम बनाएंगे और देश को एक उज्जवल भविष्य की ओर ले जाएंगे।" यह उस कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है जो रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अपनी पहुंच का दायरा बढ़ा रही है और बांग्लादेश के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट को स्थापित करने में भी शामिल रही है।

ज़ेटवर्क (Zetwerk) के बारे में 

ज़ेटवर्क (Zetwerk) अनुबंध निर्माण के लिए एक प्रमुख प्रबंधित बाज़ार है, जिसका बाज़ार मूल्य क़रीब 2.8 अरब डॉलर है। ज़ेटवर्क दुनिया के दिग्गज औद्योगिक और उपभोक्ता उद्यमों के साथ साझेदारी करता है, ताकि उनके उत्पादों को छोटे निर्माताओं के वैश्विक नेटवर्क के माध्यम से निर्मित किया जा सके। इस दौरान ज़ेटवर्क आपूर्तिकर्ता का चुनाव, मूल्य निर्धारण और ऑर्डर की पूर्ति में मदद करता है।

ज़ेटवर्क प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग, एयरोस्पेस एंड डिफेंस, रिन्यूएबल्स, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑयल एंड गैस और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे उद्योगों में विनिर्माण समाधान प्रदान करता है। ग्राहकों के लिए, ज़ेटवर्क का विनिर्माण नेटवर्क  यह सुनिश्चित करता है कि उत्पाद तेजी से, प्रतिस्पर्धी कीमतों पर और विश्व स्तरीय गुणवत्ता के साथ निर्मित किए जाएं।

विनिर्माण भागीदारों के लिए, ज़ेटवर्क विनिर्माण क्षमताओं का ज़बरदस्त इस्तेमाल करता है, जबकि राजस्व वृद्धि को बढ़ाने और विनिर्माण लागत को अनुकूलित करने के लिए लॉजिस्टिक्स, कच्चे माल की खरीद और कार्यशील पूंजी तक पहुंच सहित विभिन्न पोर्टफोलियो सेवाएं प्रदान करता है

Web Title: EV Fast Charger Zetwerk gets biggest order from Indian Oil responsible setting up 1400 fast EV chargers in India know impact

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे