LPG Price Cut: कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें दिल्ली से चेन्नई तक कितने कम हुए दाम

By मनाली रस्तोगी | Published: May 1, 2024 07:28 AM2024-05-01T07:28:04+5:302024-05-01T07:52:54+5:30

इससे पहले भी अप्रैल के महीने में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की थी. पिछले महीने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 30.50 रुपये कमी देखी गई थी.

Commercial LPG cylinder becomes cheaper, know how much the prices reduced from Delhi to Chennai | LPG Price Cut: कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें दिल्ली से चेन्नई तक कितने कम हुए दाम

LPG Price Cut: कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें दिल्ली से चेन्नई तक कितने कम हुए दाम

Highlightsमई के पहले दिन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है.ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मई की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम में 19 रुपये की कटौती कर दी है.इस कटौती के बाद नई कीमत देशभर में आज से लागू हो गई हैं. 

LPG Price Cut: मई का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में मई के पहले दिन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मई की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम में 19 रुपये की कटौती कर दी है. इस कटौती के बाद नई कीमत देशभर में आज से लागू हो गई हैं. 

अप्रैल में भी हुई थी कटौती

बता दें कि इससे पहले भी अप्रैल के महीने में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की थी. पिछले महीने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 30.50 रुपये कमी देखी गई थी. इस बीच जहां मार्च में जहां सिलेंडर के दाम में 25.5 रुपये और फरवरी में 14 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली थी तो वहीं जनवरी सिलेंडर के दाम में 1.5 रुपये की मामूली कमी की गई थी.

अब कितने हुए कमर्शियल सिलेंडर के दाम

दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कम होने के बाद ये 1745.50 रुपये पर मिलेंगे. कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1859 रुपये तो मुंबई में कटौती के बाद कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1698.50 रुपये हो गए हैं. वहीं, चेन्नई में सिलेंडर 1911 रुपये में मिलेगा. मालूम हो, कमर्शियल सिलेंडर के दाम भले ही कम हुए हों लेकिन घरों में इस्तेमाल होने वाले लेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Web Title: Commercial LPG cylinder becomes cheaper, know how much the prices reduced from Delhi to Chennai

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे