Axis, ICICI को मार्केट में मिली अच्छी बढ़त, लेकिन RBI की कार्रवाई के बाद कोटक का खस्ताहाल

By आकाश चौरसिया | Published: April 25, 2024 12:37 PM2024-04-25T12:37:02+5:302024-04-25T12:49:36+5:30

RBI के लगाए कोटक पर बैन में मोबाइल बैंकिंग चैनल भी शामिल हैं। इसके अलावा आरबीआई ने कोटक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से भी प्रतिबंधित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद कोटक के शेयर मार्केट में लुढ़क गए।

Axis ICICI got good growth in the market but Kotak slumps after RBI action | Axis, ICICI को मार्केट में मिली अच्छी बढ़त, लेकिन RBI की कार्रवाई के बाद कोटक का खस्ताहाल

फाइल फोटो

Highlightsआरबीआई की कार्रवाई के बाद कोटक के शेयर मार्केट में लुढ़केबैंकिंग सेक्टर में मौजूद बड़े प्लेयर के शेयरों में उछाल आईअब कोटक को लेकर मार्केट में सभी निवेशक नजर बनाए हुए

नई दिल्ली: आरबीआई की कार्रवाई के बाद कोटक के शेयर मार्केट में लुढ़क गए हैं, जबकि बैंकिंग सेक्टर में मौजूद बड़े प्लेयर आज के बाजार में बढ़त हासिल किए हुए हैं। इनमें आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। हालांकि, सेंट्रल बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक में नए ग्राहकों को लेकर जोड़ने पर बैन लगा दिया था, फिर वो चाहे वर्चुअल हो या ऑनलाइन चैनल के जरिए आएं। सभी नए ग्राहकों को बैंकिंग प्रक्रिया से जुड़ने पर भी प्रतिबंध लगा रखा है। 

RBI के लगाए कोटक पर बैन में मोबाइल बैंकिंग चैनल भी शामिल हैं। इसके अलावा आरबीआई ने कोटक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से भी प्रतिबंधित कर दिया है।

हालांकि, इस कार्रवाई के बाद भी मार्केट में बैंकिंग सिस्टम के हालात पॉजिटिव बनी हुई है। लेकिन, कोटक बैंक की हालत थोड़ी टाइट नजर आ रही है। कोटक बैंक के शेयरों की गुरुवार के दिन की शुरुआत शेयर कीमतों में 10.00 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ हुई। 

आईसीआईसीआई बैंक मार्केट में सबसे बड़ा कर्जदाता है, लेकिन आज इसके शेयर बढ़िया कर रहे हैं और आज करीब 1.34 प्रतिशत की बढ़त हुई। एचडीएफसी बैंक भी अपने अच्छे स्तर पर है, क्योंकि बैंक को 0.21 प्रतिशत का मुनाफा हुआ।

दूसरे बैंकों की बात कर लें तो इसमें इंडसलैंड बैंक शामिल है, जिसे 0.94 फीसद की बढ़त मिली। सार्वजनिक सेक्टर के बैंक एसबीआई भी 1.23 फीसद के साथ अच्छा कर रहा है। एक्सिस बैंक भी निजी बैंक में शामिल है और इसके शेयरों में करीब 3.69 फीसद की बढ़त हासिल हुई। 

कोटक की इन प्रक्रिया को किया बैन-
आरबीआई द्वारा बैंक को नियमों का अनुपालन न करने के बाद कोटक बैंक इस संकट में फंस गया। आरबीआई के अनुसार, ये कार्रवाइयां वर्ष 2022 और 2023 के लिए रिजर्व बैंक की बैंक की आईटी जांच में उठाई गई महत्वपूर्ण चिंताओं के आधार पर सामने आईं। यहां, उसने पाया कि बैंक इन चिंताओं को व्यापक और समय पर ढंग से संबोधित करने में विफल रहा है।

Web Title: Axis ICICI got good growth in the market but Kotak slumps after RBI action

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे