हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद विवाद के बीच अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट जारी, अडानी टोटल गैस का शेयर 20 फीसदी टूटा

By भाषा | Published: January 27, 2023 11:48 AM2023-01-27T11:48:59+5:302023-01-27T11:59:56+5:30

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को भी अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरवट नजर आई। अडानी टोटल गैस के शेयर शुरुआती कारोबार में 19.65 फीसदी गिरे हैं।

Adani Group shares continue to fall, Adani Total Gas shares fell nearly 20 percent | हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद विवाद के बीच अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट जारी, अडानी टोटल गैस का शेयर 20 फीसदी टूटा

अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट (फाइल फोटो)

Highlightsअडानी टोटल गैस के शेयर 19.65 फीसदी गिरे, अडानी ट्रांसमिशन के 19 फीसदी गिरे।अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग की बुधवार को अडानी ग्रुप को आई रिपोर्ट के बाद मची है हलचल।

नयी दिल्ली: अडानी समूह के शेयर शुक्रवार को भी दबाव में रहे और शुरुआती सौदों में इनमें 20 फीसदी की गिरावट आई। अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने समूह पर कई आरोप लगाए हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में उद्योगपति गौतम अडानी की अगुवाई वाले समूह पर ‘खुले तौर पर शेयरों में गड़बड़ी और लेखा धोखाधड़ी’ में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।

अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट जारी

कंपनी के इस आरोप के बाद विविध कारोबार से जुड़े समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई। अडानी टोटल गैस के शेयर 19.65 फीसदी गिरे, अडानी ट्रांसमिशन के 19 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी के 15.50 फीसदी और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 6.19 फीसदी की गिरावट आई है।

वहीं अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर 5.31 फीसदी गिरे, अडानी विल्मर के 5 फीसदी और अडानी पॉवर के शेयर में 4.99 फीसदी की गिरावट आई।

अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की कही है बात

अडानी समूह ने गुरुवार को कहा कि वह अपनी प्रमुख कंपनी के शेयर बिक्री को नुकसान पहुंचाने के प्रयास के तहत ‘बिना सोचे-विचारे’ काम करने के लिये अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ ‘दंडात्मक कार्रवाई’ को लेकर कानूनी विकल्पों पर गौर कर रहा है। वहीं अमरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने कहा कि वह अपनी रिपोर्ट पर पूरी तरह कायम है।

समूह के लीड प्रमुख जतिन जलुंधवाला ने कहा, ‘‘हिंडनबर्ग रिसर्च ने गलत इरादे से बिना कोई शोध और पूरी जानकारी के समूह के खिलाफ 24 जनवरी, 2023 को रिपोर्ट प्रकाशित की। इससे अडानी समूह, हमारे शेयरधारकों और निवेशकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। भारतीय शेयर बाजार में रिपोर्ट के जरिये जो उतार-चढ़ाव आया, वह काफी चिंता की बात है...।’’

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट और उसकी निराधार बातें कुछ और नहीं, बल्कि अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों की कीमतों को नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार की गयी थीं।

जलुंधवाला ने कहा, ‘‘एक विदेशी इकाई ने जानबूझकर और बिना सोचे-विचारे निवेशक समुदाय और आम लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया है। उसने अडानी समूह, उसके नेतृत्व की साख को बट्टा लगाने के साथ हमारी प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ (अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम) की बिक्री को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। हम उसकी इन हरकतों से काफी परेशान हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ अमेरिकी और भारतीय कानून के तहत निपटने और दंडात्मक कार्रवाई पर गौर कर रहे हैं।’’ इससे पहले बुधवार को अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग ने कहा था कि उसके दो साल के शोध के बाद यह पता चला कि अडानी समूह दशकों से ‘खुले तौर पर शेयरों में गड़बड़ी और लेखा धोखाधड़ी’ में शामिल रहा है।

Web Title: Adani Group shares continue to fall, Adani Total Gas shares fell nearly 20 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे