केजीएफ चैप्टर 3 की रिलीज को लेकर आया अपडेट, साल 2025 में आएगी यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 29, 2023 04:50 PM2023-09-29T16:50:40+5:302023-09-29T16:51:47+5:30

होम्बले फिल्म्स के प्रवक्ता के अनुसार 21 दिसंबर को 'केजीएफ' की पांचवीं वर्षगांठ पर 'केजीएफ 3' की रिलीज योजना की घोषणा की जाएगी। इस फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्में काफी सफल रही थीं। अब तीसरी से भी निर्माताओं को यही उम्मीद है।

Yash's 'KGF 3' update release in 2025, shooting in 2024 Hombale Films | केजीएफ चैप्टर 3 की रिलीज को लेकर आया अपडेट, साल 2025 में आएगी यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म

केजीएफ चैप्टर 3 की रिलीज को लेकर आया अपडेट

Highlightsकेजीएफ चैप्टर 3 की रिलीज को लेकर आया अपडेटतीसरा संस्करण 'केजीएफ 3' साल 2025 में रिलीज होगादिसंबर 2023 तक फिल्म के प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा

नई दिल्ली: अभिनेता यश की ब्लॉकबस्टर कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ' के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है। फिल्म 'केजीएफ' का तीसरा संस्करण 'केजीएफ 3' साल 2025 में रिलीज होगा। इस फिल्म का निर्माण करने वाले होम्बले फिल्म्स के प्रवक्ता ने बताया कि दिसंबर 2023 तक फिल्म के प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा। यानी कि फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू होगी।

होम्बले फिल्म्स के प्रवक्ता के अनुसार 21 दिसंबर को 'केजीएफ' की पांचवीं वर्षगांठ पर 'केजीएफ 3' की रिलीज योजना की घोषणा की जाएगी। 'केजीएफ 3' के लिए निर्देशक, निर्माता और अभिनेता के बीच शुरुआती दौर की बातचीत हो चुकी है तथा पटकथा पर भी चर्चा हो गयी है।  फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2024 में शुरू होगी और फिल्म 2025 में रिलीज होगी।  

बता दें कि केजीएफ फिल्म में अभिनेता यश ने  रॉकी की भूमिका निभाई है। फिल्म में रॉकी का किरदार लार्जर दैन लाइफ है। फिल्म की पूरी कहानी उसी के आसपास घूमती रहती है। फिल्म में दिखाया गया है कि सोने के खदान पर यश का किरदार रॉकी पहले बड़े-बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर कब्जा करता है और फिर उसकी कमाई से देश का सबसे ताकतवर आदमी बन जाता है।

केजीएफ-2 में रवीना टंडन और संजय दत्त ने भी भूमिका निभाई थी। इस फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्में काफी सफल रही थीं। अब तीसरी से भी निर्माताओं को यही उम्मीद है। केजीएफ-2 ने तो भारत में कमाई के मामले में बंपर रिकॉर्ड भी बनाए। 2018 में आई 'केजीएफ' का हिंदी वर्जन में लाइफटाइम कलेक्शन 50 करोड़ रुपये था। वहीं, 'केजीएफ चैप्टर 2' ने ओपनिंग वीकएंड में ही 552 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। दुनिया भर में मिला कर इस फिल्म की कमाई 1 हजार करोड़ से ज्यादा थी।

केजीएफ चैप्टर 3 को लेकर दर्शकों के बीच सबसे बड़ी उत्सुकता इसलिए भी है क्योंकि दूसरे भाग में अभिनेता यश को समंदर में डूबते हुए दिखाया गया है। केजीएफ चैप्टर 3 की कहानी क्या होगी और लोगों का पसंदीदा नायक कैसे वापसी करेगा इसे जानने के लिए फैंस बेताब हैं।

Web Title: Yash's 'KGF 3' update release in 2025, shooting in 2024 Hombale Films

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे