'खिलाड़ियों की हरकतों से शर्मिंदा हैं', विराट कोहली के स्टंप माइक पर बोलने को लेकर अभिनेता विक्रांत ने SA टीम से मांगी माफी, लोगों ने किया ट्रोल

By अनिल शर्मा | Published: January 17, 2022 08:44 AM2022-01-17T08:44:27+5:302022-01-17T09:04:38+5:30

विक्रांत के माफी मांगने को लेकर यूजर्स नाराज दिखे। एक यूजर ने लिखा, आप किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में बात कर रहे हैं जिसने दुनिया को दिखाया है कि भारतीयों के साथ खिलवाड़ नहीं करना है। आप कहाँ थे जब भारत आने वाली अन्य सभी टीमों ने हमें स्लेज किया और हम चुप बैठे रहे।

Vikrant Massey apologizes to South African team for speaking on virat Kohli's stump mic | 'खिलाड़ियों की हरकतों से शर्मिंदा हैं', विराट कोहली के स्टंप माइक पर बोलने को लेकर अभिनेता विक्रांत ने SA टीम से मांगी माफी, लोगों ने किया ट्रोल

'खिलाड़ियों की हरकतों से शर्मिंदा हैं', विराट कोहली के स्टंप माइक पर बोलने को लेकर अभिनेता विक्रांत ने SA टीम से मांगी माफी, लोगों ने किया ट्रोल

Highlightsअभिनेता विक्रांत मैसी ने विराट कोहली के स्टंप माइक में बोलने पर ट्वीट किया हैअभिनेता ने कहा कि ऐसी अप्रिय हरकतों को लेकर ज्यादातर फैंस शर्मिंदा हैं

केपटाउन टेस्ट के दौरान तत्कालीन भारतीय कप्तान विराट कोहली द्वारा स्टंप माइक पर बोलने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा है। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने तो कोहली के इस हरकत पर उन्हें बहुत ही ज्यादा इमैच्योर बताया। इस घटना को लेकर अभिनेता विक्रांत मैसी ने भी सोशल मीडिया पर टिप्पणी की। 

विक्रांत ने तत्कालीन कप्तान विराट कोहली द्वारा स्टंप माइक में बोलने और गुस्सा जाहिर करने को लेकर दक्षिण अफ्रिका की टीम से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि अधिकांश क्रिकेट फैंस हमारे खिलाड़ियों की अप्रिय हरकतों से शर्मिंदा हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, अधिकांश भारतीय क्रिकेट फैन्स हमारे खिलाड़ियों की अप्रिय हरकतों से शर्मिंदा हैं। इस पर एक यूजर ने लिखा, हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है...किसी ने आपकी राय नहीं मांगी।

विक्रांत के माफी मांगने को लेकर यूजर्स नाराज दिखे। उन्होंने कोहली का समर्थन करते हुए अभिनेता को ट्रोल किया। एक अन्य यूजर ने लिखा, मुझे लगता है कि आप उस "तीखे बॉक्स ऑफिस" का भी हिस्सा हैं जिसका आपने उल्लेख किया है। आप किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में बात कर रहे हैं जिसने दुनिया को दिखाया है कि भारतीयों के साथ खिलवाड़ नहीं करना है। आप कहाँ थे जब भारत आने वाली अन्य सभी टीमों ने हमें स्लेज किया और हम चुप बैठे रहे।

एक दूसरे यूजर ने लिखा, सद्गुरु ने एक बार एक कहानी सुनाई थी, "एक चाय की दुकान थी, उसका मालिक चर्चा करता था - 'मोदी कैसे राज करें', 'सचिन को कैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए', आदि। लेकिन उन्हें अच्छी चाय बनाना नहीं आता था।" आप जैसे लोग उस कहानी की याद दिलाते हैं, आप बताएंगे कि विराट को कैसे नेतृत्व करना चाहिए लेकिन आप नहीं जानते कि कैसे अभिनय करना है।

Web Title: Vikrant Massey apologizes to South African team for speaking on virat Kohli's stump mic

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे