क्या पिता शत्रुघ्न सिन्हा के नक्शेकदम पर चलते हुए सोनाक्षी भी ज्वाइन करेंगी पॉलिटिक्स? एक्ट्रेस ने बताई अपने मन की बात

By अंजली चौहान | Published: May 3, 2024 09:44 AM2024-05-03T09:44:07+5:302024-05-03T09:48:22+5:30

हीरामंडी: डायमंड बाजार स्टार सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा की तरह राजनीति में शामिल होने की अपनी योजना का खुलासा किया।

Sonakshi Sinha reveals reason why she will never join politics like her father watch | क्या पिता शत्रुघ्न सिन्हा के नक्शेकदम पर चलते हुए सोनाक्षी भी ज्वाइन करेंगी पॉलिटिक्स? एक्ट्रेस ने बताई अपने मन की बात

फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम Sonakshi Sinha

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में अपने काम को लेकर प्रशंसा बटौर रही हैं। संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में सोनाक्षी के रोल को खूब पसंद किया जा रहा है और एक्ट्रेस की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्मी करियर में व्यस्त सोनाक्षी ने हाल ही में अपने आगे के प्लान के बारे में खुलकर बात की। चूंकि सोनाक्षी सिन्हा के पिता और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा एक दिग्गज अभिनेता होने के साथ-साथ भारतीय राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं। ऐसे में सोनाक्षी के राजनीति में जाने को लेकर कई बार अलग-अलग अटकलें लगाई जाती है। पिता के नक्शेकदम पर सोनाक्षी एक्ट्रेस बनी हैं ऐसे में उनके राजनीति में हाथ आजमाने को  लेकर चर्चा काफी होती है।

इन सभी अटकलों पर जब अभिनेत्री से राज शमामी के साथ बातचीत में यह सवाल किया गया कि अभिनेत्री से उनके पिता की तरह राजनीति में शामिल होने पर क्या विचार कर रही है? इस सवाल पर सोनाक्षी ने हंसते हुए कहा, "नहीं, फिर वहां भी तुम नेपोटिज्म नेपोटिज्म करोगे।''

सोनाक्षी ने यह भी बताया कि वह अपने पिता के विपरीत हैं जो काफी मिलनसार और पारदर्शी हैं। उन्होंने कहा, ''सभी मजाक छोड़ दें, मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करूंगी क्योंकि मैंने अपने पिता को ऐसा करते देखा है। मुझे नहीं लगता कि मुझमें इसके लिए योग्यता है। मेरे पिताजी बहुत ही जनप्रिय व्यक्ति हैं। मैं एक बहुत ही निजी व्यक्ति हूं और आपको लोगों का व्यक्ति बनना होगा, आपको उनके लिए मौजूद रहना होगा और यह देश के हर हिस्से से कोई भी अजनबी हो सकता है और मैंने अपने पिता को ऐसा करते देखा है।" हीरामंडी एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसा मत सोचो की मुझमें भी वो बात है।

यह बताते हुए कि उनमें एक राजनीतिक नेता के गुणों की कमी है। सोनाक्षी ने कहा कि वह बहुत कम करीबी लोगों के लिए 'पूरी तरह से खुली' हैं। उन्होंने आगे कहा, ''तो, कोई मतलब नहीं है, सिर्फ इसके लिए किसी चीज में शामिल नहीं होना चाहिए।''

एक्ट्रेस के इन जवाबों से साफ है कि सोनाक्षी का फिलहाल राजनीति में शामिल होने का कोई प्लान नहीं है और ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस की पॉलिटिक्स में दिलचस्पी नहीं है।
 
बहरहाल, सोनाक्षी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हीरामंडी में काम कर चुकी है और उसकी सक्सेस का लुत्फ उठा रही हैं। कथित तौर पर सोनाक्षी एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिकंदर' में सलमान खान के साथ नजर आएंगी। उनके पास हुमा कुरेशी और रकुल प्रीत सिंह के साथ खिलाड़ी 1080 भी है। इनके अलावा, वह काकुडा में रितेश देशमुख और साकिब सलीम के साथ अभिनय करेंगी

Web Title: Sonakshi Sinha reveals reason why she will never join politics like her father watch

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे