ब्लॉग: आम आदमी पार्टी का उत्थान और पतन

By हरीश गुप्ता | Published: April 25, 2024 11:04 AM2024-04-25T11:04:50+5:302024-04-25T11:07:19+5:30

यदि आप सोचते हैं कि मौजूदा लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राहुल गांधी या कांग्रेस पार्टी भाजपा का मुख्य निशाना हैं

Rise and fall of Aam Aadmi Party | ब्लॉग: आम आदमी पार्टी का उत्थान और पतन

फाइल फोटो

Highlightsलोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के किसी भी वरिष्ठ नेता को न तो जेल में डाला गया और न ही व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाया गयाभाजपा नेता राहुल गांधी को एक ऐसी संपत्ति मानते हैं जो अपनी सहज टिप्पणियों या फिसलन भरी जुबान से मौका उपलब्ध कराते हैंसत्ताधारी सरकार के करीबी सूत्रों की मानें तो असली निशाना आम आदमी पार्टी और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल हैं

यदि आप सोचते हैं कि मौजूदा लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राहुल गांधी या कांग्रेस पार्टी भाजपा का मुख्य निशाना हैं, तो आपकी धारणा शायद गलत है। इसमें कोई शक नहीं कि प्रधानमंत्री लगातार अपनी रैलियों में ‘शहजादा’ और गांधी परिवार के अन्य सदस्यों पर निशाना साधते रहे हैं।लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के किसी भी वरिष्ठ नेता को न तो जेल में डाला गया और न ही व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाया गया। वास्तव में, भाजपा नेता राहुल गांधी को एक ऐसी संपत्ति मानते हैं जो अपनी सहज टिप्पणियों या फिसलन भरी जुबान से मौका उपलब्ध कराते हैं।

अगर सत्ताधारी सरकार के करीबी सूत्रों की मानें तो असली निशाना आम आदमी पार्टी और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल हैं। कारण कई हैं, सबसे महत्वपूर्ण यह है कि केजरीवाल को छोड़कर किसी भी राजनीतिक नेता ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा को एक बार नहीं बल्कि तीन बार हराने का गौरव हासिल नहीं किया है। यह इस तथ्य के बावजूद था कि पीएम मोदी ने 2015 और 2020 में केजरीवाल को हराने के लिए दिल्ली में अनेक रैलियों को संबोधित किया था।

इसमें कोई संदेह नहीं है कि केजरीवाल ने भी अपनी क्षमता से ज्यादा पैर पसारने की कोशिश की थी जब उन्होंने 2014 के चुनावों में 432 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था और केवल पंजाब से चार सीट जीत पाए थे। 2019 में उन्होंने समझदारी दिखाई और 35 उम्मीदवार ही मैदान में उतारे। भगवंत सिंह मान लोकसभा में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाले अकेले सांसद थे। इस चुनाव में उन्होंने 22 उम्मीदवार उतारे हैं और दिल्ली, हरियाणा, गुजरात आदि में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है।

इन 22 सीटों में से आप अकेले पंजाब में 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। फिर भी आप के भ्रष्टाचार विरोधी योद्धा अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं। यह मामला दुर्लभ है क्योंकि यह पहली बार है कि कोई मौजूदा मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव के बीच भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में है। क्या इससे भाजपा को राजनीतिक तौर पर मदद मिलेगी और आम आदमी पार्टी खत्म हो जाएगी। इस अभूतपूर्व कार्य का परिणाम 4 जून को ही सामने आएगा।

नीतीश भी रडार पर!

आमतौर पर जिस रैली में प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि होते हैं वहां कोई भी पांच मिनट से ज्यादा नहीं बोलता। लेकिन नीतीश कुमार जोश से भरे हुए थे और 15 मिनट से अधिक समय तक बोले, यह एक दुर्लभ दृश्य था। जैसे कि यह पर्याप्त नहीं था, नीतीश कुमार ने अपना मानसिक संतुलन खोने के संकेत दिए और यह काफी शर्मनाक साबित हुआ। नीतीश ने यहां तक कह दिया कि एनडीए 4000 सीटें पार कर जाएगी। जैसे कि यह पर्याप्त नहीं था, नीतीश कुमार अपनी सीट पर वापस आए और मोदी के पैर छुए जिससे राजनीतिक तूफान आ गया।

यदि विपक्षी नेताओं ने इसे नीतीश द्वारा मोदी के सामने झुकने के रूप में चित्रित करने की कोशिश की, तो इससे सीएम के डिमेंशिया से पीड़ित होने की अफवाहों के बीच उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंता भी बढ़ गई। नीतीश कुमार कई ऐसे काम करते रहे हैं जिससे पार्टी और कार्यकर्ताओं को भारी शर्मिंदगी उठानी पड़ी है। तब से, पीएम ने नीतीश कुमार के साथ किसी भी बैठक को संबोधित नहीं किया है, हालांकि मोदी गया और पूर्णिया में भी रैलियों को संबोधित करने गए थे।

गया से जीतन राम मांझी चुनाव लड़ रहे हैं जबकि पूर्णिया से संतोष कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों एनडीए में भाजपा के सहयोगी हैं। यह भी तय किया गया है कि नीतीश कुमार को लिखित स्क्रिप्ट का पालन करना होगा और तय समय सीमा के अंदर ही अपनी बात रखनी होगी। भाजपा के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार रडार पर हैं। भाजपा इस प्रमुख उत्तर भारतीय राज्य में अपना मुख्यमंत्री स्थापित करना चाहेगी। उसने पंजाब में अकालियों से नाता तोड़ लिया है और अगला नंबर बिहार का है। जद (यू) के एक नेता ने कहा, ‘व्यक्तिगत रूप से ईमानदार और राजनीतिक रूप से बेईमान नेता’ का कितना पतन हुआ है।

मायावती के राजनीतिक ग्राफ में गिरावट

मायावती एक स्कूल टीचर थीं और पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगने भाजपा नेता दिवंगत मदनलाल खुराना के पास गई थीं। वह असफल रहीं और सौभाग्य से, वह बसपा संस्थापक कांशीराम के संपर्क में आईं, जो एक दलित को भारत का प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे। उन्होंने उन्हें तैयार किया और 1995 में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने के बाद उन्हें यूपी का मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा, कांग्रेस या जिससे भी जरूरत पड़ी, उसके साथ गठबंधन किया। निर्णायक मोड़ तब आया जब वह 2007 में अपनी पार्टी के बल पर मुख्यमंत्री बनीं। 2009 में 6.17% वोटों के साथ 21 लोकसभा सीटें जीतकर बसपा एक अखिल भारतीय पार्टी बन गई।

और फिर गिरावट शुरू हुई क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा को एक भी सीट नहीं मिली। 2019 में उन्हें फिर से सपा से हाथ मिलाना पड़ा और बसपा को 10 सीटें मिलीं और यूपी में वोट शेयर 19% हो गया। लेकिन 2022 के विधानसभा चुनावों में वोट शेयर गिरकर 12% तक पहुंच गया। 2024 के लोकसभा चुनावों में और गिरावट देखी जा सकती है। जब से मोदी परिदृश्य में उभरे हैं, तब से दलित मतदाताओं का झुकाव भाजपा की ओर हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले ने उन्हें केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के अनुकूल भूमिका निभाने के लिए मजबूर किया। मायावती की किसी भी राज्य से राज्यसभा सीट जीतने की क्षमता नहीं रह गई है और न ही वह लोकसभा सीट जीतने की गारंटी दे सकती हैं।

Web Title: Rise and fall of Aam Aadmi Party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे