WWE Money in the Bank: एलेक्सा ब्लिस ने अपना ब्रीफकेस किया कैश, ब्रॉन स्ट्रोमैन बने मिस्टर चैंपियन
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 18, 2018 12:22 PM2018-06-18T12:22:26+5:302018-06-18T12:22:26+5:30
WWE Money in the Bank: मनी इन द बैंक के मुकाबले खत्म हो गए हैं और इस बार कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले।

WWE Money in the Bank
मनी इन द बैंक के मुकाबले खत्म हो गए हैं और इस बार कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। लैडर मैच के साथ साथ कुछ सिंगल्स मैच और चैंपियनशिप मैच भी हुए। हालांकि कुछ चैंपियनशिप में टाइटल को बदला गया, लेकिन कुछ का नतीजा नहीं निकला। सबसे ज्यादा मजा फैंस को रॉ विमेंस चैंपियनशिप और स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप मैच में आया।
EXCLUSIVE: @AlexaBliss_WWE's plan to become the #GoddessInTheBank DEFINITELY worked out! #MITB#AndNewpic.twitter.com/FdobTaWokH
— WWE (@WWE) June 18, 2018
एलेक्सा ब्लिस ने इसी पीपीवी में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को जीता था और रोंडा और नाया जैक्स के मैच में सही समय पर कैश इन कर रॉ की विमेंस चैंपियनशिप को जीत लिया। अब ब्लिस पांच बार विमेंस चैंपियन बन गई हैं। दो बार स्मैकडाउन की और तीन बार रॉ की।
MONSTER IN THE BANK.@BraunStrowman has his sights SET on the #UniversalChampionship! #MITBpic.twitter.com/1Lie2pzW2B
— WWE (@WWE) June 18, 2018
वहीं रेसलर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने 7 रेसलर्स को पछाड़ते हुए पहली बार मनी इन द बैंक लैडर का ब्रीफकेस हासिल किया। इसका साफ मतलब है कि वो अगले 365 दिनों में कभी भी यूनिवर्सल चैंपियन के खिलाफ MITB ब्रीफकेस को कैश-इन कर टाइटल मैच ले सकते हैं।
EXCLUSIVE: What's next for @BraunStrowman? TWO WORDS: @BrockLesnar! #MITB#MonsterInTheBankpic.twitter.com/7N8Ew524bY
— WWE (@WWE) June 18, 2018
लैडर मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटर माइक रोम ने स्ट्रोमैन पूछा कि स्ट्रोमैन के लिए ये साल बेहद खास रहा और आपने ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल जीता और अब मनी इन द बैंक जीत लिया है, अब अगला टारगेट क्या है? ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कहा, "तुम और WWE में काम करने वाले सभी लोग जानते हैं कि मेरा अगला कदम क्या होगा। मैं सिर्फ 2 शब्द ही कहूंगा...ब्रॉक लैसनर।