Zhuhai China: 35 लोगों की मौत और 43 घायल?, झुहाई में चालक ने वाहन को भीड़ में घुसाया

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 12, 2024 04:53 PM2024-11-12T16:53:06+5:302024-11-12T17:17:10+5:30

Zhuhai China: झुहाई शहर में एक चालक ने वाहन को भीड़ में घुसा दिया जिससे 35 लोगों की जान चली गयी एवं 43 अन्य घायल हो गए हैं।

Zhuhai China 35 killed 43 injured car drives into group people outside sports centre suspect arrested police say | Zhuhai China: 35 लोगों की मौत और 43 घायल?, झुहाई में चालक ने वाहन को भीड़ में घुसाया

सांकेतिक फोटो

HighlightsZhuhai China: सरकारी टेलीविजन सीसीटीवी ने जानकारी दी।Zhuhai China: कार के ड्राइवर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।Zhuhai China: चीन के झुहाई शहर में बड़ा हादसा हो गया। 

Zhuhai China: चीन के झुहाई शहर में बड़ा हादसा हो गया। चीन के दक्षिणी शहर गुआंगडोंग प्रांत के झुहाई में सोमवार रात एक "बड़ी वीभत्स घटना" में 35 लोग मारे गए। कार के नियंत्रण खोकर एक खेल केंद्र के बाहर जमा भीड़ में घुस जाने से यह दर्दनाक हादसा हुआ। लगभग 43 अन्य घायल हो गए। सरकारी टेलीविजन सीसीटीवी ने जानकारी दी। हांगकांग के मिंग पाओ अखबार के मुताबिक, सोमवार शाम को हुई इस घटना के तुरंत बाद कार के ड्राइवर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। 62 वर्षीय व्यक्ति फैन ने स्टेडियम के बाहर भीड़ में गाड़ी घुसा दी।

अधिकारियों ने कहा कि खुद को मारने की कोशिश की। पुलिस ने उसे रोका और अस्पताल ले जाया गया। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अधिकारियों से सोमवार को हिट-एंड-रन मामले में घायल हुए लोगों का तत्काल इलाज सुनिश्चित करने को कहा है। "चरम मामलों को सख्ती से रोकने" का आदेश दिया। चीन में हिट-एंड-रन का बड़ा मामला है। 

दक्षिणी चीनी शहर झुहाई में एक व्यक्ति ने अपनी कार से एक खेल परिसर में व्यायाम कर रहे लोगों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 35 लोगों की मौत हो गयी और 43 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि 62 वर्षीय चालक को हिरासत में ले लिया गया, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह हमला था या फिर हादसा।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है। सोमवार रात को हुई इस घटना के बाद से इलाके में निगरानी कड़ी कर दी गई है क्योंकि झुहाई एयरशो मंगलवार से शुरू हो चुका है। पुलिस ने व्यक्ति की पहचान केवल उसके उपनाम फैन से की। पुलिस ने बयान में बताया कि वाहन ने सोमवार शाम को ‘कई’ पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी थी। घटना से जुड़े एक वीडियो में अग्निशमन विभाग के एक कर्मी को एक व्यक्ति पर ‘सीपीआर’ देते हुए देखा जा सकता है। समाचार ब्लॉगर ली यिंग ने वीडियो साझा किया, जो ‘एक्स’ पर टीचर ली के नाम से जाने जाते हैं।

वीडियो में दर्जनों लोग खेल परिसर में दौड़ने वाले ट्रैक पर पड़े हुए दिखाई दे रहे थे। एक वीडियो में एक महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘मेरा पैर टूट गया’। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस घटना में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया। सिन्हुआ की खबर के अनुसार, शी ने अपराधी को कानून के अनुसार सजा देने की भी बात कही।

Web Title: Zhuhai China 35 killed 43 injured car drives into group people outside sports centre suspect arrested police say

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :ChinaPoliceचीन