यमन: सुरक्षा बलों और हूती विद्रोहियों के बीच झड़प में 140 लड़ाकों की मौत

By भाषा | Published: October 14, 2021 09:14 PM2021-10-14T21:14:00+5:302021-10-14T21:14:00+5:30

Yemen: 140 fighters killed in clashes between security forces and Houthi rebels | यमन: सुरक्षा बलों और हूती विद्रोहियों के बीच झड़प में 140 लड़ाकों की मौत

यमन: सुरक्षा बलों और हूती विद्रोहियों के बीच झड़प में 140 लड़ाकों की मौत

सना, 14 अक्टूबर (एपी) यमन के सुरक्षा बलों और देश के विद्रोही हूती लड़ाकों के बीच इस सप्ताह मारिब प्रांत में हुई जबरदस्त झड़प में दोनों ओर से कम से कम 140 लड़ाके मारे गए। आदिवासी नेताओं और सुरक्षा अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सरकारी नियंत्रण वाले अब्दिया और अल-जुबाह जिलों में पिछले 24 घंटे से जबरदस्त लड़ाई जारी है।

पिछले कुछ सप्ताह से ईरान समर्थित शिया हूती विद्रोहियों ने रणनीतिक रूप से अहम इस प्रांत में हमले तेज कर दिए हैं। साथ ही हूती लड़ाकों ने सीमा पार सऊदी अरब में भी हमले तेज किए हैं जोकि हूती विद्रोहियों के खिलाफ यमन की सरकार का समर्थन करता है।

अधिकारियों ने बताया कि सरकारी बलों ने उन इलाकों को दोबारा अपने नियंत्रण में लेने के लिए प्रयास तेज किए जिन्हें पिछले सप्ताह विद्रोहियों ने अपने कब्जे में ले लिया था। इसके परिणामस्वरूप दोनों तरफ से टकराव बढ़ गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yemen: 140 fighters killed in clashes between security forces and Houthi rebels

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे