स्पेन के द्वीप पर ज्वालामुखी विस्फोट शुरू होने के बाद सबसे भीषण भूकंप

By भाषा | Published: October 14, 2021 04:13 PM2021-10-14T16:13:52+5:302021-10-14T16:13:52+5:30

Worst earthquake since volcanic eruption on Spanish island | स्पेन के द्वीप पर ज्वालामुखी विस्फोट शुरू होने के बाद सबसे भीषण भूकंप

स्पेन के द्वीप पर ज्वालामुखी विस्फोट शुरू होने के बाद सबसे भीषण भूकंप

मैड्रिड, 14 अक्टूबर (एपी) स्पेन के कैनरी द्वीप समूह में 4.5 तीव्रता के भूकंप ने ला पाल्मा को हिला दिया, जो 26 दिन पहले ज्वालामुखी विस्फोट शुरू होने के बाद से सबसे भीषण भूकंप है।

स्पेन के राष्ट्रीय भौगोलिक संस्थान ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह भूकंप बीती रात आए लगभग 60 भूकंपों में से एक था जो कुंब्रे वीजा ज्वालामुखी से लगातार निकल रहे लावा के बीच आया।

लगातार धधक रहा ज्वालामुखी अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को नष्ट कर रहा है और इसके चलते चट्टानें पिघलकर अटलांटिक महासागर में गिर रही हैं।

अधिकारियों ने कहा कि लावा अब द्वीप के पश्चिमी क्षेत्र में 1,580 एकड़ के दायरे में फैला है, लेकिन ला पाल्मा का अधिकांश हिस्सा इससे अप्रभावित है।

उन्होंने कहा कि लावा अब तक 1,500 इमारतों को पूर्ण या आंशिक रूप से नष्ट कर चुका है, हालांकि लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा देने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि छह हजार से अधिक लोगों को अपने घर छोड़ने के लिए विवश होना पड़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Worst earthquake since volcanic eruption on Spanish island

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे