दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामले और कोविड-19 से होने वाली मौत की संख्या

By भाषा | Published: April 9, 2021 10:30 PM2021-04-09T22:30:19+5:302021-04-09T22:30:19+5:30

Worldwide increasing cases of corona virus infection and death due to Kovid-19 | दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामले और कोविड-19 से होने वाली मौत की संख्या

दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामले और कोविड-19 से होने वाली मौत की संख्या

वारसा, नौ अप्रैल (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए प्रकारों के सामने आने से दुनिया के सभी क्षेत्रों में संक्रमण की दर बढ़ रही है और यह दुखद है कि कोविड-19 से मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है।

तुर्की और पोलैंड के अस्पतालों में जगह नहीं है और पाकिस्तान संक्रमण के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए देश के भीतर यात्राओं पर पाबंदी लगा रहा है।

अन्य देशों में मुकाबले थाईलैंड में स्थिति बेहतर थी लेकिन अब वहां भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

उन देशों के अस्पतालों में भी कोविड-19 मरीजों की संख्या और महामारी से होने वाली मौत की दर बढ़ रही है, जहां टीकाकरण अभियान गति पकड़ रहा है।

इसके कारण, दुनिया के बहुत से हिस्सों में निराशा की स्थिति है जहां व्यापक स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम अभी दूर की कौड़ी है।

डब्ल्यूएचओ की प्रवक्ता डॉ मार्गरेट हैरिस ने जिनेवा में संवाददाता सम्मेलन में कहा, “पिछले छह सप्ताह में दुनियाभर में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है। और यह दुखद है कि पिछले तीन हफ्ते से मौत की संख्या भी बढ़ रही है।”

डब्ल्यूएचओ के ताजा साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, लगातार छह सप्ताह तक कोविड-19 के नए मामलों में वृद्धि देखी गई और पिछले सप्ताह 40 लाख से अधिक मामले सामने आए।

गत सप्ताह के मुकाबले महामारी से होने वाली मौत की संख्या में 11 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और 71,000 से अधिक मौतें हुईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Worldwide increasing cases of corona virus infection and death due to Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे