ट्रंप का ट्वीट, सूचना मिली है कि रूस, सीरिया और ईरान इदलिब प्रांत में बमबारी कर, वहां मासूम लोगों की हत्या कर रहे हैं

By भाषा | Published: June 3, 2019 01:02 PM2019-06-03T13:02:40+5:302019-06-03T13:02:40+5:30

ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होने से ठीक पहले ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘सूचना मिली है कि रूस, सीरिया और कुछ हद तक ईरान सीरिया के इदलिब प्रांत में लगातार बमबारी कर, वहां मासूम लोगों की हत्या कर रहे हैं। दुनिया इस नरसंहार को देख रही है। इसकी क्या वजह है, इससे आपको क्या मिलेगा? बंद करो।’’

"World Is Watching This Butchery, Stop!" Trump Tweets On Syria War | ट्रंप का ट्वीट, सूचना मिली है कि रूस, सीरिया और ईरान इदलिब प्रांत में बमबारी कर, वहां मासूम लोगों की हत्या कर रहे हैं

ट्रंप ने रविवार को सीरिया और रूस से कहा कि वे जिहादियों के गढ़ इदलिब पर बमबारी बंद करें।

Highlights ट्रंप ने रविवार को सीरिया और रूस से कहा कि वे जिहादियों के गढ़ इदलिब पर बमबारी बंद करें।सीरिया के एक एनजीओ ने पश्चिमोत्तर क्षेत्र में बढ़ती हिंसा का हवाला देते हुए इस दिशा में अंतरराष्ट्रीय निष्क्रियता को बहुत कोसा था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को सीरिया और रूस से कहा कि वे जिहादियों के गढ़ इदलिब पर बमबारी बंद करें।

ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होने से ठीक पहले ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘सूचना मिली है कि रूस, सीरिया और कुछ हद तक ईरान सीरिया के इदलिब प्रांत में लगातार बमबारी कर, वहां मासूम लोगों की हत्या कर रहे हैं। दुनिया इस नरसंहार को देख रही है। इसकी क्या वजह है, इससे आपको क्या मिलेगा? बंद करो।’’


ट्रंप के ट्वीट से पहले शुक्रवार को सीरिया के एक एनजीओ ने पश्चिमोत्तर क्षेत्र में बढ़ती हिंसा का हवाला देते हुए इस दिशा में अंतरराष्ट्रीय निष्क्रियता को बहुत कोसा था।

सीरिया के एज़ाज़ में कार बम विस्फोट, 17 लोगों की मौत

पश्चिमोत्तर सीरिया में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले शहर एज़ाज़ में भीड़-भाड़ वाले बाजार और एक मस्जिद के पास किए गए कार बम विस्फोट में कम से कम 17 लोग मारे गए। ब्रिटेन की संस्था ‘सीरियन ऑबजर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ का कहना है कि रविवार को अलेप्पो प्रांत में तुर्की प्रभाव वाले क्षेत्र एज़ाज़ में हुए इस हमले में चार बच्चे भी मारे गए हैं।

संस्था का कहना है कि हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। संस्था के प्रमुख रमी अब्दुल रहमान का कहना है, ‘‘शाम की नमाज़ के बाद बड़ी संख्या में लोग बाहर निकल रहे थे, उसी वक्त विस्फोट हुआ।’’ स्थानीय अस्पताल के अधिकारी जिहाद बेरो ने बताया कि पास के बाजार में ईद के लिए खरीदादारी कर रहे लोग भी विस्फोट के शिकार हुए हैं।

उन्होंने बताया कि आपातकालीन कक्ष पूरा भरा हुआ है और शवों को हमने जमीन पर रखा हुआ है। हमले के पीछे किसका हाथ है, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। 

Web Title: "World Is Watching This Butchery, Stop!" Trump Tweets On Syria War

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे