Corona World Update: दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो करोड़ के पार, देखिए किस देश में हैं कितने मरीज

By विनीत कुमार | Published: August 10, 2020 08:12 AM2020-08-10T08:12:37+5:302020-08-10T08:12:37+5:30

Corona World Update: कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा अब दुनिया भर में 2 करोड़ से ज्यादा हो चुका है। अमेरिका, ब्राजील और भारत इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

world coronavirus update top ten list as overall cases cross 20 million Covid 19 | Corona World Update: दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो करोड़ के पार, देखिए किस देश में हैं कितने मरीज

दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ के पार

HighlightsCoronavirus: भारत, अमेरिका और ब्राजील में दुनिया के 50 फीसदी से ज्यादा कोरोना के केसब्राजील में मृतकों का आंकड़ा 1 लाख के पार, अमेरिका में जा चुकी है डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की जान

Corona World Update: दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 2 करोड़ के पार पहुंच गया है। वहीं, 7 लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वर्ल्ड मीटर के अनुसार इसमें सबसे ज्यादा मामले अमेरिका, ब्राजील और भारत में हैं। भारत के लिए चिंता की बात ये है कि यहां रोज आ रही नए मरीजों की संख्या अब अमेरिका और ब्राजील को भी पीछे छोड़ रहे हैं। दुनिया भर में 1 करोड़ 28 लाख से ज्यादा इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 63 लाख 90 हजार से ज्यादा है।

Coronavirus: ब्राजील में एक लाख से ज्यादा मौत

ब्राजील दुनिया का दूसरा देश बन गया है जहां कोरोना से 1 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। ब्राजील में अब तक 101,049 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक संक्रमण के 3,035,422 मामले सामने आए हैं। ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। 

दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में भी कोरोना से मरने वालों की संख्या 162, 919 हो गई है। अमेरिका में कोरोना संक्रमण के अब कुल 5,044,435 मामले सामने आए हैं। संक्रमण के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है। यहां 2,153,010 मामले सामने आए हैं। हालांकि, मौतों के मामले में भारत पांचवें नंबर पर है।

Coronavirus: अब तक 200 देशों में फैला

पिछले साल दिसंबर में चीन से शुरू हुई ये बीमारी अब तक दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में पहुंच चुकी है। दुनिया के 50 फीसदी से ज्यादा मामले केवल अमेरिका, ब्राजील और भारत में ही हैं। यही नहीं दुनिया के 19 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है। इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश जैसे देश शामिल है।

Coronavirus: कोरोना से प्रभावित टॉप-10 देश

अमेरिका: केस- 5,044,435, मौत- 162, 919
ब्राजील: केस- 3,035,422, मौत- 101,049
भारत:  केस- 2,153,010, मौत- 43,379
रूस: केस- 885,718, मौत- 14,903 
दक्षिण अफ्रीका: केस- 559,859, मौत- 10, 408
मेक्सिको: केस- 480,278, मौत- 52,298
पेरू: केस- केस- 471, 012, मौत- 20,844
केलंबिया: केस- 376, 870, मौत- 12,540
चिली: केस- 373,056, मौत- 10,077
ईरान: केस- 326,712, मौत- 18,427

बता दें कि शीर्ष 10 देशों की ये लिस्ट संक्रमितों की संख्या के लिहाज से हैं।  कोरोना से मौतों के मामले में तीसरे नंबर पर मेक्सिको और फिर चौथे नंबर पर यूनाटेड किंगडम (46,659) है। पांचवें नंबर पर भारत है। इसके बाद छठे नंबर पर इटली (35,205) और फिर फ्रांस (30,327) हैं। स्पेन में 28,503 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। 

English summary :
Number of corona infects People worldwide has now crossed 20 million. At the same time, more than 7 lakh 33 thousand people have died. The highest number of cases are in the United States, Brazil and India.


Web Title: world coronavirus update top ten list as overall cases cross 20 million Covid 19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे