कोविड रोधी टीकाकरण में पुरुषों के मुकाबले पीछे छूट रहीं महिलाएं

By भाषा | Published: October 14, 2021 08:13 PM2021-10-14T20:13:58+5:302021-10-14T20:13:58+5:30

Women lagging behind men in anti-covid vaccination | कोविड रोधी टीकाकरण में पुरुषों के मुकाबले पीछे छूट रहीं महिलाएं

कोविड रोधी टीकाकरण में पुरुषों के मुकाबले पीछे छूट रहीं महिलाएं

लंदन, 14 अक्टूबर (एपी) एशिया, अफ्रीका और मध्य-पूर्व में कोविड रोधी टीकाकरण के मामले में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं पीछे छूट रही हैं और विशेषज्ञों को आशंका है कि विश्व में टीकाकरण करा चुके लोगों के मुकाबले अफ्रीका में महिलाओं के टीकाकरण की दर सबसे कम हो सकती है।

टीकाकरण में लैंगिक असमानता अफ्रीका ही नहीं, बल्कि दुनिया के अन्य हिस्सों में भी देखने को मिल रही है।

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में वैश्विक स्वास्थ्य नीति से संबद्ध सहायक प्रोफेसर क्लेयर वेनहाम का कहना है, ‘‘यदि महिलाओं का टीकाकरण पुरुषों के टीकाकरण की दर के समान नहीं होता है तो वे और अधिक हाशिए पर चली जाएंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह समाज से उनके (महिलाओं) बाहर होने का महज एक और उदाहरण होगा।’’

सरकारों और गैर सरकारी संगठनों द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार भारत तथा तिमोर-लेस्ते के कई क्षेत्रों में महिलाओं के हिस्से में केवल 35 प्रतिशत टीके ही आए हैं।

बांग्लादेश में मध्य सितंबर के सरकार के आंकड़ों के अनुसार जहां 80 लाख पुरुषों को टीके की दूसरी खुराक मिली तो महिलाओं के मामले में यह संख्या केवल 60 लाख है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Women lagging behind men in anti-covid vaccination

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे