इजराइल पर हमला करेंगे, खिलाफत के सैनिकों की नजरें, चाहे जहां कहीं वे हों, अब भी यरूशलम पर, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने कहा

By भाषा | Published: January 27, 2020 08:26 PM2020-01-27T20:26:56+5:302020-01-27T20:26:56+5:30

आईएस प्रवक्ता अबू हमजा अल कुरैशी ने कहा कि संगठन के नेतृत्व अबू इब्राहिम अल हाशिमी अल कुरैशी ने (हमलों का) एक नया दौर शुरू करने के लिए संगठन के लड़ाकों को प्रोत्साहित किया है और इजराइल के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की कसम खायी है।

Will attack Israel, eyes of Khilafat soldiers, wherever they are, still on Jerusalem, terrorist organization Islamic State said | इजराइल पर हमला करेंगे, खिलाफत के सैनिकों की नजरें, चाहे जहां कहीं वे हों, अब भी यरूशलम पर, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने कहा

मुसलमानों से जो कुछ चुराया है उसे वापस पाने पर जोर होगा तथा बगैर लड़े यह हासिल नहीं होगा। 

Highlightsप्रवक्ता ने कहा कि आईएस नेतृत्वकर्ता कुरैशी कृतसंकल्प है।दुनिया भर में मुसलमानों को (हमलों के) नये दौर के लिए प्रोत्साहित किया है।

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने चेतावनी दी है कि अब वह अपने हमलों में इजराइल को मुख्य निशाना बनाएगा। इसके प्रवक्ता के एक कथित वीडियो संदेश में यह बात कही गयी है।

यह वीडियो सोमवार को जारी किया गया। आईएस प्रवक्ता अबू हमजा अल कुरैशी ने कहा कि संगठन के नेतृत्व अबू इब्राहिम अल हाशिमी अल कुरैशी ने (हमलों का) एक नया दौर शुरू करने के लिए संगठन के लड़ाकों को प्रोत्साहित किया है और इजराइल के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की कसम खायी है।

प्रवक्ता ने 37 मिनट के संदेश में कहा, ‘‘खिलाफत के सैनिकों की नजरें, चाहे जहां कहीं वे हों, अब भी यरूशलम पर है।’’ प्रवक्ता ने कहा कि आईएस नेतृत्वकर्ता कुरैशी कृतसंकल्प है और सभी प्रांतों में मुजाहिदीन भाइयों को व दुनिया भर में मुसलमानों को (हमलों के) नये दौर के लिए प्रोत्साहित किया है।

उसने कहा कि अब यहूदियों से लड़ने और उन्होंने मुसलमानों से जो कुछ चुराया है उसे वापस पाने पर जोर होगा तथा बगैर लड़े यह हासिल नहीं होगा। 

Web Title: Will attack Israel, eyes of Khilafat soldiers, wherever they are, still on Jerusalem, terrorist organization Islamic State said

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे