विकीलीक्स मामला: मुख्य आरोपी जुलियन अंसाजे के अमेरिका प्रत्यर्पण का रास्ता साफ?

By भाषा | Published: June 13, 2019 08:40 PM2019-06-13T20:40:28+5:302019-06-13T20:40:28+5:30

ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जावेद ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने अमेरिकी सरकार के विकिलीक्स के सह संस्थापक जूलियन असांजे के प्रत्यर्पण के अनुरोध के बाद एक आदेश पर दस्तखत किये हैं।

WikiLeaks Case: Main accused Julian Assange extradition to America may be cleared | विकीलीक्स मामला: मुख्य आरोपी जुलियन अंसाजे के अमेरिका प्रत्यर्पण का रास्ता साफ?

असांजे पर अमेरिका में कई मामले दर्ज हैं। (फाइल फोटो)

विकीलीक्स मामले में मुख्य आरोपी जुलियन अंसाजे के अमेरिका प्रत्यर्पण का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। ब्रिटेन के गृह मंत्री ने इस संबंध में अमेरिका के अनुरोध के बाद एक आदेश पर दस्तख्त कर दिए हैं । हालांकि अब गेंद अदालत के पाले में चली गयी है जिसे असांजे के प्रत्यर्पण को लेकर अंतिम फैसला करना है।

ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जावेद ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने अमेरिकी सरकार के विकिलीक्स के सह संस्थापक जूलियन असांजे के प्रत्यर्पण के अनुरोध के बाद एक आदेश पर दस्तखत किये हैं। अमेरिका ने यह अनुरोध किया ताकि असांजे के खिलाफ अमेरिकी अदालतों में कंप्यूटर हैकिंग के आरोप में मुकदमा चलाया जा सके।

पाकिस्तानी मूल के मंत्री ने कहा कि फैसले पर विश्लेषण अब ब्रिटेन की अदालतों को करना है कि यह मामला असांजे के अमेरिका प्रत्यर्पण के लिये जरूरी पैमानों पर खरा उतरता है या नहीं। जावेद ने बीबीसी को बताया, “वह अभी सलाखों के पीछे हैं। अमेरिका की तरफ से प्रत्यर्पण के लिये अनुरोध किया गया था जो कल (शुक्रवार को) अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा लेकिन कल (बुधवार को) मैंने प्रत्यर्पण आदेश पर दस्तखत कर दिये और इसे प्रमाणित किया जो कल अदालत के सामने पेश होगा।”

उन्होंने कहा, “यह फैसला अंतत: अदालत को करना है लेकिन गृह मंत्री के लिये इसमें एक बेहद अहम हिस्सा होता है और मैं चाहता हूं कि हर बार न्याय होता हो और हमारे पास वैध प्रत्यर्पण अनुरोध है, इसलिये मैंने उस पर दस्तखत किये लेकिन अंतिम फैसला अब अदालत को करना है।”

असांजे पर अमेरिका में कई मामले दर्ज हैं और पिछले महीने वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में तय सुनवाई के लिये वह अपनी खराब सेहत की वजह से पेश नहीं हो पाया था और उसकी अगली सुनवाई लंदन में कड़ी सुरक्षा वाली बेलमार्श जेल में होने की उम्मीद है जहां वह अभी बंद है।

Web Title: WikiLeaks Case: Main accused Julian Assange extradition to America may be cleared

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे