ट्रंप-किम की मुलाकात के लिए क्यों सिंगापुर सेंटोसा आईलैंड का कैपेला होटल ही चुना गया?

By भारती द्विवेदी | Published: June 12, 2018 09:35 AM2018-06-12T09:35:33+5:302018-06-12T09:35:33+5:30

इस होटल की डिजाइन ब्रिटिश वासतुकार नॉर्मन फोस्टर ने की है। 1880 के दौरान ये रॉयल आर्टलेरी के ब्रिटिश ऑफिसर का घर हुआ करता था।

Why santossa island capella hotel of singapore was picked for trump-kim meeting | ट्रंप-किम की मुलाकात के लिए क्यों सिंगापुर सेंटोसा आईलैंड का कैपेला होटल ही चुना गया?

ट्रंप-किम की मुलाकात के लिए क्यों सिंगापुर सेंटोसा आईलैंड का कैपेला होटल ही चुना गया?

नई दिल्ली, 12 जून: ऐतिहासिक शिखर वार्ता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की मुलाकात सिंगापुर में हो चुकी है। इनदोनों के बीच बैठक करीब पचास मिनट तक चली है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और किम जोंग उन की बीच ये मुलाकात सिंगापुर के सेंटोसा आईलैंड के कैपेला होटल में हुई है।

पूरी दुनिया की नजर दो दिग्गज नेताओं की मुलाकात के अलावा सिंगापुर के सेंटोसा आईलैंड के कैपेला होटल पर भी टिकी हुई है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्या है इस होटल में, क्यों ट्रंप और किम ने अपनी मुलाकात के लिए इस होटल को चुना। आइए हम आपको बताते हैं।

ट्रंप किम सम‌िट LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे बढ़कर मिलाया किम से हाथ, होटल के अंदर से आया वीडियो

- सेंटोसा आईलैंड में बने इस होटल का निर्माण साल 2009 में हुआ था। इस होटल की डिजाइन ब्रिटिश वासतुकार नॉर्मन फोस्टर ने की है। 1880 के दौरान ये रॉयल आर्टलेरी के ब्रिटिश ऑफिसर का घर हुआ करता था। जहां वो पूरी फैमिली के साथ रहते थे।

- फाइव स्टार इस होटल में 112 रूम, सुईट, विला है। हर एक विला और मनोर में प्राइवेट पूल, आउटडोर शावर और बाथटब है। 

- साल 2009 में जब इस होटल को खोला गया तब इसमें 900 कलाकृतियों का संग्रह था। जो कि 15 देशों के 200 से अधिक कलाकारों का प्रतिनिधत्व करता था।  

- सिंगापुर के दक्षिणी तट पर स्थित सेंटोसा आईलैंड में बना ये होटल 30 एकड़ में बना है। जो कि चारों तरफ से मैदानों और उद्यानों से घिरा हुआ है। 

- 500 डॉलर यानी लगभग 35,000 हजार प्रति रात के दर से यहां कमरे शुरू होते हैं। कोलोनियल मनोर की कीमत प्रति रात 7500 डॉलर यानी कि लगभग 5 लाख 5 हज़ार रुपये है।

- इस होलट-रिसॉर्ट में अवॉर्ड विनिग औरिंगा स्पा भी है। जो स्पा, ट्रीमेंट समेत कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराते हैं।

- 2012 में कलाकार साल्वाडोर डाली के काम के ओपेरा गैलरी जैसे कई बड़े कार्यक्रम का आयोजन यहां हुआ है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें!

Web Title: Why santossa island capella hotel of singapore was picked for trump-kim meeting

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे