अमेरिका के साथ फंडिंग विवाद के बाद WHO ने फंड जुटाने के लिए एक फाउंडेशन का किया ऐलान, अब आम लोगों से भी लेगा आर्थिक मदद

By पल्लवी कुमारी | Published: May 28, 2020 09:48 AM2020-05-28T09:48:26+5:302020-05-28T09:48:26+5:30

हाल ही में WHO की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि उसका मौजूदा बजट 2.3 बिलियन डॉलर है, जो वैश्विक संस्था के हिसाब से काफी कम है। इसलिए हमें अधिक फंडिंग की जरूरत है।

WHO creates new foundation to boost funding in coronavirus fight | अमेरिका के साथ फंडिंग विवाद के बाद WHO ने फंड जुटाने के लिए एक फाउंडेशन का किया ऐलान, अब आम लोगों से भी लेगा आर्थिक मदद

Tedros Adhanom Ghebreyesus (Director general of the World Health Organization (WHO) (File Photo)

Highlightsडॉ. टेडरोस अधानोम गेब्रियेसस ने कहा, इस फाउंडेशन को बनाने का प्रस्ताव 2018 के फरवरी माह से ही लंबित था। WHO ने कहा, यह संस्था कोविड-19 को खत्म करने के लिए किए गए WHO के प्रयासों में सहयोग करेगी।

जिनेवा:  विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डायरेक्टर जनरल डॉ. टेडरोस अधानोम गेब्रियेसस ने 27 मई 2020 को एक फंड जुटाने के लिए एक फाउंडेशन का ऐलान किया है। WHO ने कहा है कि यह एक स्वतंत्र संगठन होगा, जिसमें मौजूदा तरीकों से अलग हटकर फंडिंग को जुटाया जाएगा। इस फाउंडेशन के तहत किसी भी महामारी से निपटने के लिए फंडिंग जुटाया जाएगा। जिसमें एक आम आदमी भी फंड दे सकता है। WHO ने कहा, यह संस्था कोविड-19 को खत्म करने के लिए किए गए WHO के प्रयासों में सहयोग भी करेगी। इसके अलावा इस तरह की महामारी से लड़ने में आर्थिक रूप से WHO को सपोर्ट करेगी। 

अमेरिका के फंडिंग विवाद से इस फाउंडेशन का कोई लेना-देना नहीं: WHO डायरेक्टर

अमेरिका ने कुछ दिनों पहले ही  WHO की फंडिंग को रोकने के लिए 30 दिनों का अल्टीमेटम दिया है।अमेरिका ने कोरोना वायरस की जांच में लापरवाही को लेकर WHO को फंड ना देने का ऐलान किया था। हालांकि  WHOके डायरेक्टर जनरल डॉ. टेडरोस अधानोम गेब्रियेसस ने कहा है कि इस नए फाउंडेशन का अमेरिका के फंड वाले मामले से कोई लेना-देना नहीं है। WHO ने कहा है कि फाउंडेशन बनाने की योजना पर काफी वक्त से काम चल रहा था। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को 30 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए WHO के डायरेक्टर टेडरोस अधानोम गेब्रियेसस को पत्र लिखा था। ट्रंप ने कहा था, अगले 30 दिनों के भीतर WHO जरूरी सुधारों के लिए प्रतिबद्ध नहीं हुआ तो WHO को दी जाने वाली फंडिंग को स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा और संगठन में हमारी सदस्यता पर भी पुनर्विचार करुंगा। डोनाल्ड ट्रंप ने यह पत्र 19 मई को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी साझा किया था।

बुधवार को जिनेवा से वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में डॉ. टेडरोस अधानोम गेब्रियेसस ने कहा, इस फाउंडेशन को बनाने का प्रस्ताव 2018 के फरवरी माह से ही लंबित था। उन्होंने कहा, इसे फाउंडेशन को अधिकारिक तौर पर लॉन्च करते हुए बड़ी खुशी हो रही है। 

प्रेस रिलीज में यह भी बताया गया है कि कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए WHO फाउंडेशन शुरुआत में इमर्जेंसी व महामारी के प्रति रेस्पॉन्स के साथ सार्वजनिक  स्वास्थ्य प्राथमिकताओं के लिए फंड जुटाकर इसे वितरित करने पर फोकस करेगी। 

Web Title: WHO creates new foundation to boost funding in coronavirus fight

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे