'कोरोना महामारी को दुनियाभर में रोकने के लिए केवल वैक्सीन पर्याप्त नहीं', WHO चीफ की चेतावनी

By विनीत कुमार | Published: November 17, 2020 09:28 AM2020-11-17T09:28:53+5:302020-11-17T09:32:55+5:30

कोरोना संकट से उबरने के लिए पूरी दुनिया को वैक्सीन का इंतजार है। इस बीच WHO ने चेतावनी देते हुए कहा है कि केवल वैक्सीन की मदद से कोरोना से छुटकारा नहीं पाया जा सकता है और लोगों को आगे भी सतर्क रहना होगा।

WHO Chief says vaccine only not enough to stop Coronavirus pandemic | 'कोरोना महामारी को दुनियाभर में रोकने के लिए केवल वैक्सीन पर्याप्त नहीं', WHO चीफ की चेतावनी

वैक्सीन आने के बावजूद कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने का बना रहेगा खतरा: WHO

Highlightsवैक्सीन आने के बावजूद कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से अपने आप नहीं रुक जाएगा: WHO चीफपूरी दुनिया में अब तक 5.5 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, 13 लाख लोगों की मौत

कोरोना महामारी से परेशान पूरी दुनिया के लिए एक और चिंता पैदा करने वाली खबर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि केवल एक वैक्सीन आ जाने से कोरोना महामारी से छुटकारा नहीं मिल जाएगा। दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले में हाल में एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। पूरी दुनिया में अब तक 5.5 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और करीब 13 लाख से अधिक लोगों की जान इस महामारी ने ले ली है।

कोरोना पर WHO के महानिदेशक तेद्रोस अधानोम गेब्रेसस ने सोमवार को कहा, 'वैक्सीन से हमें एक और हथियार मिल जाएगा लेकिन ये उसकी पूरी तरह खत्म नहीं कर सकेगा। एक वैक्सीन खुद से इस महामारी को खत्म नहीं कर सकता है।'

उन्होंने कहा कि वैक्सीन की सप्लाई पहले स्वास्थ्यकर्मियों तक ही सीमित होगी। बुजुर्ग लोगों और अन्य लोग जो इस महामारी के खतरे के ज्यादा करीब हैं, उन्हें प्रथामिकता दी जाएगी। WHO प्रमुख ने कहा कि इससे निश्चित रूप से संक्रमितों की संख्या और इस महामारी से हो रही मौतों की संख्या में कमी आएगी। इससे स्वास्थ्य से जुड़े सिस्टम को ठीक तरीके से इस्तेमाल का भी मौका मिलेगा।

'कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता आगे भी जरूरी'

WHO प्रमुख ने कहा, 'इसके बावजूद वायरस के फैलने का खतरा बना रहेगा। जांच को लगातार जारी रखना जरूरी होगा, साथ ही लोगों को आइसोलेट करना और उनकी देखभाल भी जरूरी होगी। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी जरूरी होगा। साथ ही लोगों को भी सतर्क रहना होगा।' 

बता दें कि WHO के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को यूएन हेल्थ एजेंसी में कोरोना वायरस के 6,60,905 संक्रमण के मामले रिपोर्ट हुए हैं। ये एक नया उच्च स्तर है। इससे पहले शुक्रवार को 6,45,410 कोरोना वायरस के नए मामले आए और इसने 7 नवंबर के 6,14,013 केस के रिकॉर्ड हाई लेवल को पीछे छोड़ दिया।

अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश है। यहां 1 करोड़ से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ चुके है और ढाई लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमण के मामले में भारत दूसरे और ब्राजील तीसरे नंबर पर है। भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 88 लाख से अधिक हो गई है। ब्राजील में ये आंकड़ा 59 लाख के करीब पहुंच गया है।

Web Title: WHO Chief says vaccine only not enough to stop Coronavirus pandemic

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे