भारत की यात्रा से लौटे अधिकारी ने की 'हवाना सिंड्रोम' की शिकायत, जानें आखिर क्या है ये रहस्यमय बीमारी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: September 22, 2021 08:11 AM2021-09-22T08:11:25+5:302021-09-22T08:14:13+5:30

अमेरिकी राजनयिकों, जासूसों और अन्य सरकारी कर्मियों के 'हवाना सिंड्रोम' की चपेट में आने के मामले सामने आते रहे हैं। भारत से लौटे किसी अधिकारी ने पहली बार 'हवाना सिंड्रोम' की शिकायत की है।

What is Havana Syndrome US officer returned from India complained of this disease | भारत की यात्रा से लौटे अधिकारी ने की 'हवाना सिंड्रोम' की शिकायत, जानें आखिर क्या है ये रहस्यमय बीमारी

भारत की यात्रा से लौटे अधिकारी ने की 'हवाना सिंड्रोम' की शिकायत

वाशिंगटन: अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्स के साथ इस महीने भारत की यात्रा पर आने वाले एक खुफिया अधिकारी ने 'हवाना सिंड्रोम' की तरह प्रतीत होने वाले लक्षणों की शिकायत की है।

अधिकारी का नाम उजागर नहीं किया गया है। इस घटना ने अमेरिका सरकार को चिंतित कर दिया है और बर्न्स इससे अत्यंत 'क्रोधित' हैं। सीआईए के कुछ अधिकारियों का मानना है कि इस घटना के जरिए बर्न्स को सीधा संदेश दिया गया है कि देश की शीर्ष खुफिया एजेंसी के लिए प्रत्यक्ष रूप से काम करने वाले समेत कोई सुरक्षित नहीं है।

'हवाना सिंड्रोम' बीमारी कैसे होती है?

नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज ने पिछले साल एक रिपोर्ट में कहा था कि इसका संभावित कारण माइक्रोवेव उर्जा है, लेकिन वैज्ञानिक समुदाय में इस निष्कर्ष को लेकर बहस चल रही है और वे एकमत नहीं हैं।

हवाना सिंड्रोम का पहली बार पता 2017 में चला था, जब क्यूबा में तैनात अमेरिकी राजनयिकों ने अजीब आवाजों को सुनने के बाद असामान्य शारीरिक संवेदनाओं को महसूस किया। अमेरिका के ज्यादातर अधिकारी मानते हैं ये तक तरह का इलेक्ट्रोनिक हथियारों से किया गया हमला है।

'हवाना सिंड्रोम' के लक्षण क्या हैं?

ये एक रहस्यमय बीमारी है। इसने अभी तक देश और विदेश में अमेरिकी राजनयिकों, जासूसों और अन्य सरकारी कर्मियों को अपनी चपेट में लिया है। 

हवाना सिंड्रोम से पीड़ित बहुत से लोग चक्कर आना, थकान महसूस होना, उबकाई आना और तेज सिरदर्द की शिकायत करते हैं। इसके अलावा देखने में परेशानी, लड़खड़ाना, बैलेंस बिगड़ना जैसी शिकायत भी आई है।

Web Title: What is Havana Syndrome US officer returned from India complained of this disease

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे