लाइव न्यूज़ :

Pakistan Quetta Railway Station: क्वेटा रेलवे स्टेशन को बलूच लिबरेशन आर्मी ने उड़ाया?, 24 की मौत और 46 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 09, 2024 1:26 PM

Pakistan Quetta Railway Station: क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुहम्मद बलूच ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह एक संभावित आत्मघाती हमला था।

Open in App
ठळक मुद्देबलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।घायलों के इलाज के लिए अतिरिक्त चिकित्साकर्मियों को बुलाया गया है।

Pakistan Quetta Railway Station: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम 24 लोग मारे गए और 46 अन्य घायल हो गए। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई है। यह विस्फोट प्रांतीय राजधानी क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर उस समय हुआ जब यात्री पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस के निर्धारित प्रस्थान से पहले प्लेटफॉर्म पर एकत्र हुए थे। क्वेटा डिवीजन के कमिश्नर हमजा शफकत ने कहा कि यह एक आत्मघाती हमला था और विस्फोट में 24 लोग मारे गए हैं।

बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुहम्मद बलूच ने कहा था कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह एक संभावित आत्मघाती हमला था। उन्होंने चेतावनी दी थी कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के अनुसार बचाव एवं कानून प्रवर्तन टीम ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया तथा घायलों एवं मृतकों को क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

अस्पताल में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है और घायलों के उपचार के लिए अतिरिक्त चिकित्साकर्मियों को बुलाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 46 घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि विस्फोट से प्लेटफॉर्म की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई और धमाके की आवाज शहर के विभिन्न इलाकों में दूर-दूर तक सुनी गई।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा करते हुए इसे निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया एक भयावह कृत्य करार दिया तथा तत्काल जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि आतंकवादी आम नागरिकों, मजदूरों, महिलाओं और बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं। बुगती ने कहा कि इन हमलों लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

टॅग्स :Pakistan Armyआतंकवादीपाकिस्तान उच्चायोगPakistan High Commission
Open in App

संबंधित खबरें

भारतChina-Pakistan-Bangladesh: अंतरराष्ट्रीय घेराबंदी और हमारी खामोशी, सियासी सोच को क्या हो गया?

भारतजम्‍मू कश्‍मीर में अब सर्दियों में आतंकवाद और आतंकियों से निपटने की कवायद तेज

भारतJammu and Kashmir: छुट्टी पर आए सैनिक मुश्ताक अहमद सोफी को त्राल में आतंकवादियों ने गोली मारी, पुंछ में सेना पोस्‍ट पर हथगोले से हमला

भारतJammu and Kashmir: श्रीनगर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, अन्य की तलाश जारी

भारतElection Commission of India: सामंती सोच में बदल रहा दुनिया का लोकतंत्र?

विश्व अधिक खबरें

विश्वPerson Of The Year: दूसरी बार टाइम मैगजीन 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुने गए डोनाल्ड ट्रंप?, कमला हैरिस, एलन मस्क, बेंजमिन नेतन्याहू और प्रिंसेस ऑफ वेल्स केट से आगे

विश्वदुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के पास कितनी दौलत है? बेतहाशा संपत्ति जुटाकर रचा इतिहास

विश्वChild Welfare Facility: बाल कल्याण की दिशा में यूनिसेफ के प्रयास हो रहे सफल

विश्वDeadly Virus: ऑस्ट्रेलिया की लैब से गायब हुए सैकड़ों घातक वायरस नमूने, जांच जारी

विश्वFIFA World Cup: 2030 और 2034 में इस देश में खेला जाएगा विश्व कप?, अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको ने संयुक्त मेजबानी में 2026 विश्व कप!