लाइव न्यूज़ :

WATCH Karachi Airport Blast: चीन के 2 श्रमिकों की मौत और 8 घायल, पाकिस्तान के कराची हवाई अड्डे के बाहर विस्फोट, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 07, 2024 10:26 AM

Karachi Airport Blast: ‘पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर (प्राइवेट) लिमिटेड कंपनी’ के चीनी कर्मचारियों को ले जा रहे काफिले पर देर रात करीब 11 बजे हमला हुआ, जिसमें दो चीनी नागरिक मारे गए और एक अन्य घायल हो गया।

Open in App
ठळक मुद्देKarachi Airport Blast: विस्फोट विदेशियों को निशाना बनाकर किया गया था। Karachi Airport Blast: हमले में पाकिस्तानी नागरिक भी घायल हुए हैं।Karachi Airport Blast: कर्मचारी चीन की अरबों डॉलर की उस ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के लिए काम कर रहे हैं।

Karachi Airport Blast:पाकिस्तान में कराची हवाई अड्डे के बाहर चीनी नागरिकों के काफिले को निशाना बनाकर रविवार को किए गए बम विस्फोट की जिम्मेदारी एक पाकिस्तानी अलगाववादी संगठन ने ली है। अधिकारियों और अलगाववादी समूह ने यह जानकारी दी। इस हमले में चीन के दो कर्मचारियों की मौत हो गई और कम से कम आठ अन्य लोग घायल हो गए। दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची में हवाई अड्डे के बाहर यह हमला ‘बलोच लिबरेशन आर्मी’ ने किया। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान को एक सप्ताह बाद शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करनी है।

शंघाई सहयोग संगठन एक सुरक्षा समूह है जिसकी स्थापना चीन और रूस ने पश्चिमी गठबंधनों का मुकाबला करने के लिए की थी। शुरुआत में पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने विरोधाभासी जानकारियां दी थीं तथा संकेत दिया था कि विस्फोट संभवतः किसी तेल टैंकर में हुआ, लेकिन बाद में पुलिस ने पुष्टि की कि यह एक बम हमला था।

 

पाकिस्तान समाचार चैनलों पर प्रसारित हमले के वीडियो में कारों से आग की लपटें और घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है। सैन्य बलों और पुलिस ने घटनास्थल को चारों ओर से घेर लिया गया है। आतंकवाद-रोधी अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि हमलावर पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में कैसे पहुंचे।

घायलों में वे पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं जो हमले के समय चीनी काफिले की सुरक्षा कर रहे थे। अलगाववादी समूह के प्रवक्ता जुनैद बलोच ने सोमवार को कहा कि संगठन के एक आत्मघाती हमलावर ने चीनी इंजीनियरों और निवेशकों के काफिले को उस समय निशाना बनाया, जब वे हवाई अड्डे से बाहर निकल रहे थे।

‘बलोच लिबरेशन आर्मी’ मुख्य रूप से अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में स्थित है, लेकिन इसने हाल के वर्षों में पाकिस्तान के अन्य हिस्सों में भी विदेशियों और सुरक्षा बलों पर हमले किए हैं। इस्लामाबाद में चीनी दूतावास ने एक बयान जारी कर बताया कि ‘पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर (प्राइवेट) लिमिटेड कंपनी’ के चीनी कर्मचारियों को ले जा रहे काफिले पर देर रात करीब 11 बजे हमला हुआ, जिसमें दो चीनी नागरिक मारे गए और एक अन्य घायल हो गया। उसने बताया कि इस हमले में पाकिस्तानी नागरिक भी घायल हुए हैं।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बम विस्फोट की निंदा करते हुए कहा कि यह ‘‘कराची हवाई अड्डे के पास किया गया एक जघन्य आतंकवादी हमला’’ था। उसने बताया कि इस हमले में एक चीनी नागरिक घायल भी हुआ है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हम चीनी और पाकिस्तानी पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।’’

उसने कहा, ‘‘हम इस कायरतापूर्ण हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।’’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि वह इस हमले से स्तब्ध और दुखी हैं। उन्होंने कहा कि हमलावर ‘‘पाकिस्तान के दुश्मन’’ हैं। उन्होंने अपराधियों को दंडित किए जाने का वादा किया।

शरीफ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं और चीनी नेतृत्व एवं चीन के लोगों, खासकर पीड़ितों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान अपने चीनी मित्रों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हम उनकी सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’’

पाकिस्तान में हजारों चीनी कर्मचारी हैं, जिनमें से अधिकतर कर्मचारी चीन की अरबों डॉलर की उस ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के लिए काम कर रहे हैं जो दक्षिण और मध्य एशिया को चीनी राजधानी से जोड़ने के लिए शुरू की गई है। यह प्रतिबंधित अलगाववादी समूह बलूचिस्तान की आजादी के लिए लंबे समय से विद्रोह कर रहा है।

उसने बलूचिस्तान में चीनी नागरिकों के काम करने के खिलाफ कई बार चेतावनी दी है। इससे पहले, अगस्त में बलूचिस्तान में घातक हमलों में 50 से अधिक लोग मारे गए थे। उस समय शरीफ ने कहा था कि हमलावरों का उद्देश्य चीन द्वारा वित्तपोषित विकास परियोजनाओं को नुकसान पहुंचाना था।

टॅग्स :पाकिस्तानचीनबम विस्फोट
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वPakistan Sindh Murder: आटा में जहर, अस्पताल में 13 परिवार के लोग तड़प-तड़प कर मरे?, पसंद के लड़के से नहीं की शादी तो प्रेमी के साथ...

क्रिकेटIND-W vs PAK-W: महिला टी20 विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, जीत में चमकीं शेफाली वर्मा, अरुंधति रेड्डी

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: दिलजीत दोसांझ ने लंदन कॉन्सर्ट के दौरान पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर को मंच पर बुलाया, कहा- 'तुम्हारा फैन हूं'

भारतJaishankar Pakistan Visit: पाकिस्तान जाएंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर, SCO समिट में लेंगे हिस्सा

भारतविदेश मंत्री के तौर पर पहलीबार पाकिस्तान जाएंगे एस जयशंकर, SCO समिट में भारतीय प्रतिनिधिमंडल को करेंगे लीड

विश्व अधिक खबरें

विश्वHamas-Israel War: इजरायल पर हमला, गाजा की तबाही और जंग में ईरान की एंट्री, जानिए 1 साल से जारी युद्ध की पूरी टाइमलाइन

विश्वफ्रांस की वीभत्स घटना आई सामने, 15 वर्षीय किशोर को 50 बार चाकू मारा गया, फिर जलाया गया जिंदा

विश्वजानिए कैसे पेजर खरीद में मोसाद की चाल में फंसा हिजबुल्लाह, ऐसे बनाया मूर्ख

विश्वIsrael Iran War: इजरायल ने रातभर की बमबारी, हमले से तबाह दक्षिणी बेरूत; पढ़ें युद्ध के 10 बड़े अपडेट

विश्वशोभना जैन का ब्लॉग: धधकते पश्चिम एशिया में आखिर कब स्थापित होगी शांति?