आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमाल हैरिस का कड़ा रुख, पीएम मोदी संग मुलाकात में कही ये बड़ी बात

By अनिल शर्मा | Published: September 24, 2021 07:56 AM2021-09-24T07:56:53+5:302021-09-24T08:05:19+5:30

अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी पहली मुलाकात के दौरान आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका का उल्लेख किया। और कार्रवाई करने की मांग की...

us vp kamala harris talks to PM modi about pakistan role in terrorism | आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमाल हैरिस का कड़ा रुख, पीएम मोदी संग मुलाकात में कही ये बड़ी बात

आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमाल हैरिस का कड़ा रुख, पीएम मोदी संग मुलाकात में कही ये बड़ी बात

Highlightsपीएम मोदी ने हैरिस से कहा, ''आप विश्व के कई लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैंबैठक के दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका पर भी बातें की

वाशिंगटनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की और भारत व अमेरिका को प्राकृतिक साझेदार करार दिया। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नेतृत्व में द्विपक्षीय संबंध नयी ऊचांइयों पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भारत की यात्रा पर आमंत्रित भी किया।

वहीं अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी पहली मुलाकात के दौरान आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका का उल्लेख किया। और एक्शन लेने की मांग की। समाचार एजेंसी पीटीआई ने विदेश मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि हैरिस ने उल्लेख किया कि पाकिस्तान में आतंकवादी समूह काम कर रहे हैं और उन्होंने इस्लामाबाद से कार्रवाई करने के लिए कहा ताकि इस मामले से भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका की सुरक्षा को खतरा न हो।

एजेंसी ने विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के हवाले से प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी उप राष्ट्रपति के बीच महत्वपूर्ण मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, जब आतंकवाद का मुद्दा आया, तो उपराष्ट्रपति ने उस संबंध (आतंकवाद) में पाकिस्तान की भूमिका का उल्लेख किया।

भारत के विदेश सचिव के हवाले से कहा गया, उन्होंने (हैरिस) पाकिस्तान से कार्रवाई करने को कहा ताकि इससे अमेरिकी सुरक्षा और भारत की सुरक्षा प्रभावित न हो। वह सीमा पार आतंकवाद के तथ्य पर प्रधान मंत्री की ब्रीफिंग से सहमत थीं, और यह तथ्य कि भारत कई दशकों से आतंकवाद का शिकार रहा है और ऐसे आतंकवादी समूहों के लिए पाकिस्तान के समर्थन पर लगाम लगाने और बारीकी से निगरानी करने की आवश्यकता है। कमला हैरिस ने कहा कि दोनों देशों के लोगों के सर्वोत्तम हित में लोकतंत्रों की रक्षा करना दोनों देशों का दायित्व है।

आप विश्व के कई लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैंः पीएम मोदी

वहीं पीएम मोदी ने हैरिस से कहा, ''आप विश्व के कई लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।'' बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया और पारस्परिक एवं वैश्विक हित वाले मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है। इससे पहले हैरिस ने भारत में कोविड-19 संकट के दौरान मोदी से फोन पर बात की थी।

हैरिस ने भारत को अमेरिका का ''बेहद अहम भागीदार'' करार दिया। साथ ही नयी दिल्ली की उस घोषणा का स्वागत किया जिसमें भारत ने जल्द ही कोविड-19 टीके का निर्यात फिर से शुरू करने की बात कही है। देश में महामारी की दूसरी लहर आने के बाद इस साल अप्रैल में भारत ने कोविड टीकों के निर्यात को रोक दिया था। सोमवार को, भारत ने कहा कि वह ''वैक्सीन मैत्री'' कार्यक्रम के तहत और कोवैक्स वैश्विक अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए 2021 की चौथी तिमाही में जरूरत से अतिरिक्त टीकों का निर्यात फिर से शुरू करेगा।

Web Title: us vp kamala harris talks to PM modi about pakistan role in terrorism

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे