ट्रंप प्रशासन ने बनाई चाइनीज एयरलाइंस को ब्लॉक करने की योजना, 16 जून से नहीं हो पाएगी यात्रा

By सुमित राय | Published: June 3, 2020 09:23 PM2020-06-03T21:23:16+5:302020-06-03T21:32:50+5:30

चीन द्वारा अमेरिकी एयरलाइंस को फिर से शुरू करने से रोकने के बाद अमेरिका ने चीनी एयरलाइंस को ब्लॉक करने की योजना बनाई है।

US to suspend passenger flights by four Chinese airlines starting June 16 | ट्रंप प्रशासन ने बनाई चाइनीज एयरलाइंस को ब्लॉक करने की योजना, 16 जून से नहीं हो पाएगी यात्रा

ट्रंप प्रशासन ने चाइनीज एयरलाइंस को ब्लॉक करने की योजना बनाई है। (फाइल फोटो)

Highlightsट्रंप प्रशासन ने बुधवार को चीनी एयरलाइंस को अमेरिका में उड़ान भरने से रोक दिया है।अमेरिका ने 16 जून से चीनी एयरलाइंस की सभी यात्री उड़ानों को रोकने का फैसला किया है।अमेरिका ने चीन द्वारा अमेरिकी एयरलाइंस को फिर से शुरू करने से रोकने के बाद यह फैसला किया।

दुनियाभर में फैल रहे कोरोना वायरस महामारी को लेकर अमेरिका और चीन के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। ट्रंप प्रशासन ने चीनी एयरलाइंस पर रोक लगाने की योजना बनाई है। अमेरिका ने चीन द्वारा अमेरिकी एयरलाइंस को देशों के बीच सेवा फिर से शुरू करने से रोकने के बाद यह फैसला किया है।

ट्रंप प्रशासन ने बुधवार को चीनी एयरलाइंस को अमेरिका में उड़ान भरने से रोक दिया है। अमेरिका के परिवहन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि उसने 16 जून से चीनी एयरलाइंस की सभी यात्री उड़ानों को रोकने का फैसला किया है। इसके बाद दोनों तरफ से किसी भी तरह की हवाई यात्रा नहीं हो पाएगी।

बता दें कि चीन ने इस हफ्ते अमेरिका की युनाइटेड एयरलाइंस और डेल्टा एयरलाइंस की उड़ान सेवा शुरू करने की अनुमति नहीं दी थी। इसी के बाद अमेरिका की ओर से यह निर्णय लिया गया है।

कोरोना वायरस की वजह से इन विमान सेवाओं को स्थगित कर दिया गया था, क्योंकि ये वुहान प्रांत से परिचालित होती थी, जहां से कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू हुआ था। अमेरिका के परिवहन विभाग ने कहा कि चीन ने दोनों देशों के बीच अनुबंध का उल्लंघन किया है।

Web Title: US to suspend passenger flights by four Chinese airlines starting June 16

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे