वैश्विक टीकाकरण का दायरा और उत्पादन बढ़ाने पर अमेरिका का विशेष ध्यान : विेदेश मंत्रालय

By भाषा | Published: April 21, 2021 08:27 AM2021-04-21T08:27:09+5:302021-04-21T08:27:09+5:30

US special focus on increasing the scope of global vaccination and production: Ministry of Foreign Affairs | वैश्विक टीकाकरण का दायरा और उत्पादन बढ़ाने पर अमेरिका का विशेष ध्यान : विेदेश मंत्रालय

वैश्विक टीकाकरण का दायरा और उत्पादन बढ़ाने पर अमेरिका का विशेष ध्यान : विेदेश मंत्रालय

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 21 अप्रैल अमेरिका वैश्विक टीकाकरण का दायरा बढ़ाने, उत्पादन करने और वितरण पर विशेष तौर पर ध्यान दे रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये सभी पहलु कोविड-19 वैश्विक महामारी को समाप्त करने के लिए बहुत अहम हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने संवाददाताओं से कहा, “राष्ट्रपति (जो) बाइडन, विदेश मंत्री (टोनी) ब्लिकंन, ये सभी वैश्विक टीकाकरण को विस्तार देने, उत्पादन और वितरण पर खासा ध्यान दे रहे हैं- ये सभी वैश्विक महामारी को समाप्त करने के लिए अहम हैं।”

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ब्लिंकन ने लगातार कहा है कि जब तक यह वायरस नियंत्रण से बाहर है और विश्व में जहां कहीं इसकी रोकथाम नहीं हो पा रही- चाहे अमेरिका या कहीं भी- यह अमेरिकी लोगों को खतरा पहुंचा रहा है।

प्राइस ने कहा, “सबसे पहले, हमारी प्राथमिकता लाखों अमेरिकियों, वे अमेरिकी जो इसका लाभ ले सकते हैं उनको सुरक्षित एवं प्रभावी टीका वितरित करना सुनिश्चित करना है। लेकिन हमें यह भी पता है कि हमारी सीमा से इतर भी जब देशों की बात आती है तो हमें नेतृत्व को प्रदर्शित करते रहने की जरूरत है और यही हम करते रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि अमेरिका फिर से डब्ल्यूएचओ के साथ जुड़ गया है, इसने कोवैक्स सुविधा के लिए दो अरब डॉलर अभी देने और दो अरब डॉलर बाद में देने का वादा किया है तथा इसने अपने साझेदारों कनाडा और मेक्सिको के साथ बात की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US special focus on increasing the scope of global vaccination and production: Ministry of Foreign Affairs

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे