अमेरिकाः वायुसेना की पूर्व पायलट का किया था सीनियर अफसर ने रेप, अब जाकर बयां किया पीड़िता ने दर्द

By नियति शर्मा | Published: March 7, 2019 07:19 PM2019-03-07T19:19:42+5:302019-03-07T19:19:42+5:30

मारथा मैकसेली ने मिलिट्री में होने वाले यौन हमलों पर कहा, "वह कई सालों तक चुप रहीं, लेकिन बाद में उनके करियर में सेना के कई घोटाले और अप्रीय घटनाएं के सामने आईं, जिसके बाद उन्होंने महसूस किया कि कुछ लोगों को यह बताने की जरूरत है कि वे भी एक पीड़ित थीं।"

US Senator, Former Air Force Pilot, Says She Was Raped By Senior Officer | अमेरिकाः वायुसेना की पूर्व पायलट का किया था सीनियर अफसर ने रेप, अब जाकर बयां किया पीड़िता ने दर्द

अमेरिकाः वायुसेना की पूर्व पायलट का किया था सीनियर अफसर ने रेप, अब जाकर बयां किया पीड़िता ने दर्द

Highlights मारथा मैकसेली यूएस एयर फोर्स में काम करते समय यौन उत्पीड़न का शिकार हुई थीं। मारथा मैकसेली ने कभी यौन उत्पीड़न की रिपोर्ट नहीं दर्ज करवाई।52 वर्षीय मारथा मैकसेली यूएस सीनेटर हैं।

अमेरिका एयर फोर्स की पहली महिला लड़ाकू पायलट और मौजूदा सिनेटर मारथा मैकसेली ने मिलिट्री में होने वाले यौन हमलों पर बुधवार को एक बड़ा खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि नौकरी के दौरान उनका भी रेप हुआ हैं और यह रेप उनके सीनियर अधिकारी ने किया। 52 साल की मारथा मैकसेली का कहना था कि इसके बारे में उन्होंने कभी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई। इन सब के लिए वो खुद को और व्यवस्था को दोषी मानती हैं।

सीनेट सुनवाई के दौरान मारथा मैकसेली ने कहा, "मेरा रेप एक सीनियर अफसर ने किया था, यह सभी अपराधी अपने पदों का गलत फायदा उठाते हैं। लेकिन, हमने ऐसे अफसर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई। हालांकि जो लोग ऐसा करते हैं वो बहादुर होते हैं।" 

उन्होने कहा, "अधिकतर महिलाओं और पुरुषों की तरह उन्हें भी सिस्टम पर भरोसा नहीं था। उन्होंने हर बात पर खुद को दोषी ठहराया, कई बार खुद को शर्मिंदगी और परेशानी में पाया। उन्हें लगता था, वे मजबूत हैं पर कई बार उन्होंने अपने आप को शक्तिहीन महसूस किया।" हांलाकि, मारथा मैकसेली ने किसी भी अपराधी का नाम नहीं लिया। वे यूएस एयर फोर्स में 26 साल तक काम कर चुकी हैं। 

मारथा मैकसेली ने मिलिट्री में होने वाले यौन हमलों पर कहा, "वह कई सालों तक चुप रहीं, लेकिन बाद में उनके करियर में सेना के कई घोटाले और अप्रीय घटनाएं के सामने आईं, जिसके बाद उन्होंने महसूस किया कि कुछ लोगों को यह बताने की जरूरत है कि वे भी एक पीड़ित थीं।"

मैकसेली के इस बयान के बाद अमेरिकी वायुसेना की प्रवक्ता कैप्टेन कैर्री वोल्पे ने कहा, "मारथा मैकसेली ने एयर फोर्स में रहते हुए जो भी अनुभव किया है उसके लिए हमें खेद है। हम मारथा और हर उस व्यक्ति के साथ खड़े हैं जिसने यौन हमलों को सहा हैं।"

बता दें, यौन उत्पीड़न अमेरिकी सेना में कई बार रिपोर्ट किया जा चुका है। दो साल पहले यह मुद्दा बड़े पैमाने पर तब सामने आया था जब अमेरिकी जल सेना ने महिलाओं की नग्न तस्वीरें ऑनलाइन शेयर की थीं।

Web Title: US Senator, Former Air Force Pilot, Says She Was Raped By Senior Officer

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे