अमेरिका: रिपब्लिकन पार्टी को अदालत में तगड़ा झटका, विधि फर्म ने मामले से हाथ खींचा

By भाषा | Published: November 14, 2020 12:35 PM2020-11-14T12:35:45+5:302020-11-14T12:35:45+5:30

US: Republicans face a major blow to the court, law firm pulls out of the case | अमेरिका: रिपब्लिकन पार्टी को अदालत में तगड़ा झटका, विधि फर्म ने मामले से हाथ खींचा

अमेरिका: रिपब्लिकन पार्टी को अदालत में तगड़ा झटका, विधि फर्म ने मामले से हाथ खींचा

फिलाडेल्फिया (अमेरिका), 14 नवंबर (एपी) अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में तीन ‘अहम’ राज्यों में कथित तौर पर हुई धांधली के विरुद्ध अदालत गयी रिपब्लिकन पार्टी को शुक्रवार को तगड़ा झटका लगा।

इसके साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए काम करने वाली एक विधि फर्म ने पेंसिल्वेनिया के एक मामले से अपने हाथ खींच लिए।

मतदान के दिन के बाद पेंसिल्वेनिया में आए 9,300 ‘मेल-इन’ मतपत्रों को रोकने के प्रयास को एक संघीय अपीली अदालत ने खारिज कर दिया।

न्यायाधीशों ने कहा कि कोविड-19 के दौरान राष्ट्र द्वारा “बड़े स्तर पर रुकावट और अप्रत्याशित चुनौतियों” का सामना किया जा रहा है।

मुख्य सर्किट न्यायाधीश डी. ब्रूक्स स्मिथ ने कहा कि पीठ ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में एक अविवादित सिद्धांत को ध्यान में रखा जिसके अनुसार प्रत्येक नागरिक द्वारा किया गया मतदान महत्वपूर्ण है।

ट्रंप के अभियान ने आरोप लगाया था कि चुनाव में धांधली की गई है और उन्होंने पेंसिल्वेनिया में इस बाबत 15 मामले दर्ज कराए हैं, लेकिन इसके लिए वह किसी भी प्रकार का सबूत देने में विफल रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US: Republicans face a major blow to the court, law firm pulls out of the case

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे