अमेरिका को कोरोना से मिलने लगी राहत! लगातार तीसरे दिन कोविड-19 से 700 से कम लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: May 27, 2020 07:27 AM2020-05-27T07:27:19+5:302020-05-27T07:27:19+5:30

अमेरिका में अब तक कोरोना संक्रमण से 98 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। पिछले कुछ दिनों में जरूर यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी आई है।

US records less than 700 new coronavirus deaths for the third day in a row | अमेरिका को कोरोना से मिलने लगी राहत! लगातार तीसरे दिन कोविड-19 से 700 से कम लोगों की मौत

अमेरिका को मिलने लगी कोरोना से राहत! (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका में कोरोना से अब तक 98875 लोगों की मौत, पिछले 24 घंटे में 657 लोगों की गई जानपिछले कुछ दिनों से अमेरिका के लिए राहत की खबर, मौत की संख्या में गिरावट

अमेरिका में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत में कमी नजर आ रही है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से अमेरिका में 657 लोगों जान गई है। ये लगातार तीसरा दिन है, जब अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 700 से कम है। इससे पहले मंगलवार को 532 लोगों की मौत की खबर आई थी।

हाल में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट किया था कि देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले और इससे होने वाली मौतों की संख्या में गिरावट आ रही है। हालांकि, इसके साथ ही अमेरिका में कुल मौतों का आंकड़ा भी एक लाख के करीब पहुंचने जा रहा है। ताजा अपडेट के अनुसार अमेरिका में अब तक कुल 98875 लोगों की मौत हो चुकी है। 


पूरी दुनिया में अभी अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। अमेरिका में संक्रमण के 16 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वैसे, कुछ दिन पहले व्हाइट हाउस की अधिकारी डॉ डेबोराह बर्क्स ने भी कहा था कि अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है। 

वहीं, पूरी दुनिया की बात करें हाल में ब्राजील में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से उछाल आया है। यहां 4 लाख के करीब लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार मृतकों की संख्या 24, 512 हो चुकी है। तीसरे स्थान पर रूस है। वहां, 3 लाख 62 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। मौत का आंकड़ा जरूर यहां कम है और 3800 से ज्यादा लोगों की जान अब तक गई है। वहीं, ब्रिटेन में 2 लाख 66 हजार संक्रमितों में से 37 हजार लोगों की जान जा चुकी है।

Web Title: US records less than 700 new coronavirus deaths for the third day in a row

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे