लाइव न्यूज़ :

US President Election 2024: कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप में कांटे की टक्कर?, चुनावी सर्वेक्षण में कौन आगे-पीछे, निर्वाचक मंडल के 270 वोट की जरूरत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 04, 2024 10:51 AM

US President Election 2024 Kamala Harris vs Donald Trump: सर्वेक्षणों से संकेत मिलता है कि चुनाव का फैसला सात राज्यों एरिजोना, नेवादा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलाइना और जॉर्जिया के नतीजों से होगा।

Open in App
ठळक मुद्देमिशिगन और पेंसिल्वेनिया 270 के आंकड़े तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।बढ़त का सिलसिला थाम दिया है और एरिजोना में अपनी बढ़त बनाए रखी है। ‘रियल क्लियर पॉलिटिक्स’ ने कहा कि ट्रंप और हैरिस के बीच बराबरी की स्थिति है।

US President Election 2024 Kamala Harris vs Donald Trump: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव संबंधी हालिया सर्वेक्षण में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर है। हैरिस (60) डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं और 78 वर्षीय ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं। चुनाव जीतने के लिए किसी उम्मीदवार को निर्वाचक मंडल के 270 वोट की जरूरत होती है। हालिया सर्वेक्षणों से संकेत मिलता है कि चुनाव का फैसला सात राज्यों एरिजोना, नेवादा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलाइना और जॉर्जिया के नतीजों से होगा। इनमें से मिशिगन और पेंसिल्वेनिया 270 के आंकड़े तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘सिएना कॉलेज’ के सर्वेक्षणों में पाया गया है कि हैरिस उत्तरी कैरोलाइना और जॉर्जिया में ताकत हासिल कर रही हैं, जबकि ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में उनकी बढ़त का सिलसिला थाम दिया है और एरिजोना में अपनी बढ़त बनाए रखी है। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के अनुसार, सर्वेक्षण बताते हैं कि हैरिस अब नेवादा, उत्तरी कैरोलाइना और विस्कॉन्सिन में मामूली बढ़त पर हैं, जबकि ट्रंप एरिजोना में आगे हैं।

अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘सर्वेक्षणों से पता चलता है कि मिशिगन, जॉर्जिया और पेंसिल्वेनिया में दोनों नेताओं के बीच कांटे की टक्कर है।’’ सभी प्रमुख राष्ट्रीय और चुनाव के लिहाज से अहम राज्यों में सर्वेक्षणों पर नजर रखने वाले ‘रियल क्लियर पॉलिटिक्स’ ने कहा कि ट्रंप और हैरिस के बीच बराबरी की स्थिति है।

राष्ट्रीय सर्वेक्षण में ट्रंप 0.1 प्रतिशत अंक से आगे हैं, जबकि अहम राज्यों में पूर्व राष्ट्रपति को 0.9 प्रतिशत अंकों की बढ़त हासिल है। ‘द हिल’ के अनुसार, ‘‘राष्ट्रपति पद की दौड़ में कड़ा मुकाबला दिख रहा है और किसी भी उम्मीदवार को स्पष्ट बढ़त मिलती नहीं दिख रही।’’

अपने अंतिम सर्वेक्षण में ‘एनबीसी न्यूज’ ने कहा कि सर्वेक्षण से पता चलता है कि हैरिस को आमने-सामने के मुकाबले में 49 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं का समर्थन मिल रहा है, जबकि ट्रंप को भी इतने ही प्रतिशत यानी 49 प्रतिशत का समर्थन मिल रहा है। समाचार चैनल ने कहा, ‘‘सिर्फ दो प्रतिशत मतदाताओं का कहना है कि वे चुनाव को लेकर अनिश्चितता की स्थिति में हैं।’’ 

टॅग्स :USAडोनाल्ड ट्रंपकमला हैरिसKamala Harris
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारफेडरल रिजर्व की ब्याजदरों में कटौती और उसके वैश्विक प्रभाव को समझिए

विश्वहिंदू ही हमेशा सॉफ्ट टारगेट क्यों? विवेक रामास्वामी ने हिंदुत्व पर छेड़ी नई बहस

विश्वTrump Called Putin: डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से की फोन पर बात, यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के मुद्दे पर की चर्चा: रिपोर्ट

विश्वUS Election Results 2024: जीत डोनाल्ड ट्रम्प की और चर्चा व्लादिमीर पुतिन की?

विश्वUS Election Results 2024: करारी हार?, ‘इलेक्टोरल वोट’ की संख्या 312, एरिजोना, नेवादा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेन्सिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलाइना और जॉर्जिया में जीते डोनाल्ड ट्रंप

विश्व अधिक खबरें

विश्वनेतन्याहू के पेजर हमले की 'स्वीकृति' के एक दिन बाद हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे 165 रॉकेट

विश्वIvory Coast road accident: 21 की मौत और 10 घायल

विश्वCanada-India: इतनी देर बाद क्यों कनाडा को सच मानना पड़ा?

विश्वPakistan Quetta Railway Station: क्वेटा रेलवे स्टेशन को बलूच लिबरेशन आर्मी ने उड़ाया?, 24 की मौत और 46 घायल

विश्वUS Election Results 2024: भारत के लिए कैसा रहेगा पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का दूसरा कार्यकाल?