अमेरिकी हमले में मारा गया अलकायदा समूह के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के पुत्र हमजाः ट्रंप

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 14, 2019 07:14 PM2019-09-14T19:14:59+5:302019-09-14T19:14:59+5:30

व्हाइट हाउस में पत्रकारों ने जब ट्रंप से पूछा कि क्या हमजा की मौत में अमेरिका की कोई भूमिका थी, तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन वह हमारे देश के लिए बहुत ही खतरनाक था। वह हमारे देश के बारे में बहुत बुरी बातें कह रहा था।’’

US President Donald Trump confirms death of Al-Qaeda heir Hamza bin Laden: | अमेरिकी हमले में मारा गया अलकायदा समूह के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के पुत्र हमजाः ट्रंप

सऊदी अरब ने इस साल मार्च में उसकी नागरिकता छीन ली थी। 

Highlightsराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलकायदा समूह के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के पुत्र हमजा बिन लादेन की मौत की शनिवार को पुष्टि की। ट्रंप ने कहा कि हमजा की मौत अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में अमेरिका के आतंकवाद रोधी अभियान में हुई।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलकायदा समूह के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के पुत्र हमजा बिन लादेन की मौत की शनिवार को पुष्टि की।

ट्रंप ने कहा कि हमजा की मौत अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में अमेरिका के आतंकवाद रोधी अभियान में हुई। गौरतलब है कि अमेरिकी मीडिया ने एक महीने से अधिक समय पहले खुफिया अधिकारियों के हवाले से हमजा की मौत की बात कही थी।

ट्रंप ने एक बयान में कहा, "अलकायदा का शीर्ष नेता और ओसामा बिन लादेन का पुत्र हमजा बिन लादेन अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में अमेरिका के आतंकवाद रोधी अभियान में मारा गया।" हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह नहीं बताया कि हमजा की मौत असल में किस जगह और किन परिस्थितियों में हुई।

ट्रंप ने कहा, "हमजा बिन लादेन की मौत न केवल अल-क़ायदा को महत्वपूर्ण नेतृत्व कौशल और उसके पिता के प्रतीकात्मक संबंध से वंचित करेगी, बल्कि समूह की महत्वपूर्ण परिचालन गतिविधियों को भी कमजोर करेगी।"

उन्होंने कहा, "हमजा बिन लादेन विभिन्न आतंकवादी समूहों के साथ योजना बनाने और अंजाम देने के लिए जिम्मेदार था। हमजा की मौत की खबरें पहली बार जुलाई के अंत और अगस्त के शुरू में आई थीं। हालांकि ट्रंप ने उन खबरों की पुष्टि करने से इनकार कर दिया था।

'न्यूयॉर्क टाइम्स' के अनुसार उसकी आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं थी। हमजा का आखिरी ज्ञात सार्वजनिक बयान 2018 में अल कायदा की मीडिया शाखा द्वारा जारी किया गया था। हमजा ने उस संदेश में सऊदी अरब को धमकी दी थी और अरब प्रायद्वीप के लोगों को विद्रोह करने के लिए कहा था।

सऊदी अरब ने इस साल मार्च में उसकी नागरिकता छीन ली थी। इस साल की शुरुआत में, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने हमज़ा को अल-क़ायदा में एक "उभरता हुआ" नेता बताते हुए उसके पता-ठिकाने की सूचना देने के लिए दस लाख डॉलर का इनाम घोषित किया था।

Web Title: US President Donald Trump confirms death of Al-Qaeda heir Hamza bin Laden:

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे