भारत विरोधी ताकतों के खिलाफ पाकिस्तान ने कड़े कदम उठाएं हैः एस्पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 17, 2019 01:06 PM2019-07-17T13:06:48+5:302019-07-17T13:06:48+5:30

अमेरिका में रक्षा मंत्री पद के लिए नामित मार्क एस्पर ने सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमिटी के सदस्यों को बताया, ‘‘हमने पाकिस्तान को अफगान शांति वार्ता पर कुछ रचनात्मक कदम उठाते देखा है। पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे भारत विरोधी समूहों के खिलाफ शुरुआती व आशाजनक कदम उठाए हैं, जिससे क्षेत्रीय स्थिरता को खतरा है।’’

US praises Pakistan for taking ‘promising steps’ to act against anti-Indian forces in region | भारत विरोधी ताकतों के खिलाफ पाकिस्तान ने कड़े कदम उठाएं हैः एस्पर

अमेरिका के रक्षा मंत्री पद के लिए नामित मार्क एस्पर का कहना है कि चीन वैश्विक शक्ति संतुलन को बदलना चाहता है।

Highlightsइसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में पाकिस्तान के रणनीतिक दृष्टिकोण में बदलाव को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।एस्पर ने कहा, ‘‘यह आकलन करना मुश्किल है कि सुरक्षा सहायता पर लगी रोक की वजह से ये रचनात्मक कदम उठाए गए हैं।

अमेरिका में रक्षा मंत्री पद के लिए नामित मार्क एस्पर ने कहा है कि पाकिस्तान ने भारत विरोधी समूहों के खिलाफ शुरुआती और आशाजनक कदम उठाए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में पाकिस्तान के रणनीतिक दृष्टिकोण में बदलाव को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। एस्पर ने कहा कि राष्ट्रपति की दक्षिण एशिया रणनीति पाकिस्तान को क्षेत्र में अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भागीदार के तौर पर देखती है, जिसमें अफगानिस्तान में सरकार बनाने, अल-कायदा और आईएसआईएस-के को परास्त करना, सैन्य पहुंच प्रदान करना और क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ाना शामिल है।

उन्होंने सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमिटी के सदस्यों को बताया, ‘‘हमने पाकिस्तान को अफगान शांति वार्ता पर कुछ रचनात्मक कदम उठाते देखा है। पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे भारत विरोधी समूहों के खिलाफ शुरुआती व आशाजनक कदम उठाए हैं, जिससे क्षेत्रीय स्थिरता को खतरा है।’’

एस्पर ने कहा, ‘‘यह आकलन करना मुश्किल है कि सुरक्षा सहायता पर लगी रोक की वजह से ये रचनात्मक कदम उठाए गए हैं या अफगान शांति प्रक्रिया में प्रगति और पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद हुई चौतरफा आलोचना ने पाकिस्तान के दृष्टिकोण को प्रभावित किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि पुष्टि होती है, तो मेरा मकसद उस क्षेत्र में पाकिस्तान के रणनीतिक दृष्टिकोण में बदलाव को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव उपाय करने का रहेगा।’’ 

एस्पर ने भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की इच्छा की जाहिर

अमेरिकी रक्षा मंत्री के पद के लिए नामित मार्क टी. एस्पर ने सांसदों से कहा कि वह भारत के साथ स्थायी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना चाहते हैं।

एस्पर ने ‘सीनेट सशस्त्र सेवा समिति’ के सदस्यों से मंगलवार को कहा, ‘‘अगर (मेरी नियुक्ति की) पुष्टि हुई तो, भारत के साथ हमारे संबंधों के लिए मेरा समग्र उद्देश्य, साझा हितों के लिए अमेरिका के साथ प्रभावी ढंग से सहयोग करने में सक्षम भारतीय सेना के साथ मजबूत रक्षा सहयोग से एक स्थायी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना होगा।’’

एस्पर ने सवालों के लिखित जवाब में कहा कि ट्रम्प प्रशासन शीर्ष स्तर पर 2 + 2 जैसे मंत्रिस्तरीय संवाद के माध्यम से समग्र रक्षा संबंधों को बढ़ावा देना जारी रखेगा। प्रमुख रक्षा साझेदारी के संदर्भ में एस्पर ने कहा कि वह भारतीय सशस्त्र बलों के साथ सूचना-साझा करने को बढ़ती क्षमता को प्राथमिकता देना जारी रखेंगे। 

चीन वैश्विक शक्ति संतुलन को बदलना चाहता है : एस्पर

अमेरिका के रक्षा मंत्री पद के लिए नामित मार्क एस्पर का कहना है कि चीन वैश्विक शक्ति संतुलन को बदलना चाहता है और अमेरिका के सतर्क ना रहने पर एक रणनीतिक प्रतियोगी के रूप में यह उसके विरूद्ध हो सकता है।

एस्पर ने कहा कि चीन के पास अकूत आर्थिक क्षमता है और वह उसका इस्तेमाल प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से क्षेत्र में दूसरों को प्रभावित करने के लिए कर रहा है। एस्पर ने सीनेट सशस्त्र सेवा समिति के समक्ष अपने नामांकन की पुष्टि की सुनवाई के दौरान कहा कि चीन वैश्विक शक्ति संतुलन को बदलना चाहता है।

वह संस्थानों से लेकर डॉलर तक सब कुछ बदलना चाहता है और इसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चिंता यह है कि चीन ऐसा करने के लिए अपनी अर्थव्यवस्था का इस्तेमाल कर सकता है और उन छोटे देशों का फायदा उठा सकता है, जिन्हें इसकी जरूरत है।

एस्पर ने कहा, ‘‘ वे उन्हें इस तरह से कर्ज में डाल रहे हैं कि वे रणनीतिक बंदरगाहों, महत्वपूर्ण खनिजों और संसाधनों पर कब्जा करने में सक्षम हो जाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह बस समय की बात है कि वह अमेरिका की बराबरी कर ले और संभवत: उससे आगे भी निकल जाए।’’

एस्पर ने आशंका जताई कि चीन उसके संभावित साझेदार छीन सकता है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी चुनौती है, जो मुझे लगता है कि हमें चीन से मिल रही है, बल्कि ऐसा खतरा हमें रूस से भी नहीं है। 

Web Title: US praises Pakistan for taking ‘promising steps’ to act against anti-Indian forces in region

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे