अफगानिस्तान के गजनी में अमेरिकी वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त

By भाषा | Published: January 28, 2020 06:35 AM2020-01-28T06:35:04+5:302020-01-28T06:35:04+5:30

सोशल मीडिया पर आई कथित दुर्घटना स्थल की तस्वीरों से संकेत मिलता है कि यह बॉमबार्डियर ई-11ए विमान हो सकता है। अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के लिए इस विमान का इस्तेमाल करती है।

US Military Air Force Plane Crashed in Afghanistan | अफगानिस्तान के गजनी में अमेरिकी वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsअमेरिकी मध्य कमान की प्रवक्ता अमेरिकी सेना की मेजर बेथ रियोर्डन ने तालिबान के दावे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।इससे पहले उन्होंने माना था कि अमेरिकी सेना तालिबान के कब्ज़े वाले इलाके में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की रिपोर्टों की जांच कर रही है।

तालिबान के एक प्रवक्ता और आतंकवादी समूह से संबद्ध एक पत्रकार ने कहा कि पूर्वी अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना का एक विमान सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इलाके में कार्यरत पत्रकार तारीक गज़नीवाल ने कहा कि उन्होंने विमान को जलते हुए देखा है।

ट्विटर पर गज़नीवाल ने एसोसिएटिड प्रेस से कहा कि उन्होंने दो शव देखे और विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह से जल गया था। उन्होंने कहा कि विमान को और उसके पिछले हिस्से को ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ है। गज़नीवाल की ओर से दी गई जानकारी स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं हो सकी।

तालिबान के प्रवक्ता ज़बीउल्ला मुजाहिद ने कहा कि अमेरिकी वायु सेना का एक विमान गज़नी प्रांत में हादसे का शिकार हो गया। गज़नीवाल ने बताया कि दुर्घटना स्थल अमेरिकी सेना के बेस से करीब 10 किलोमीटर दूर है।

अमेरिकी मध्य कमान की प्रवक्ता अमेरिकी सेना की मेजर बेथ रियोर्डन ने तालिबान के दावे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। इससे पहले उन्होंने माना था कि अमेरिकी सेना तालिबान के कब्ज़े वाले इलाके में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की रिपोर्टों की जांच कर रही है।

बहरहाल सोशल मीडिया पर आई कथित दुर्घटना स्थल की तस्वीरों से संकेत मिलता है कि यह बॉमबार्डियर ई-11ए विमान हो सकता है। अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के लिए इस विमान का इस्तेमाल करती है।

Web Title: US Military Air Force Plane Crashed in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे