अल जवाहिरी की मौत के बाद अलकायदा के नए उत्तराधिकारी को लेकर असमंजस- अमेरिकी खुफिया अधिकारी का दावा, ये पूर्व सैन्य हो सकता है नया मुखिया

By आजाद खान | Published: January 11, 2023 10:51 AM2023-01-11T10:51:00+5:302023-01-11T11:01:09+5:30

यूरोपियन फाउंडेशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज (EFSAS) की रिपोर्ट के अनुसार, जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था तब अल जवाहिरी फिर से काबुल आ गया था।

US intelligence officer claims After the death of Al-Zawahiri confusion about the new successor of Al-Qaeda | अल जवाहिरी की मौत के बाद अलकायदा के नए उत्तराधिकारी को लेकर असमंजस- अमेरिकी खुफिया अधिकारी का दावा, ये पूर्व सैन्य हो सकता है नया मुखिया

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsअल जवाहिरी की मौत के बाद अलकायदा के नए उत्तराधिकारी को लेकर नया खुलासा हुआ है। खुलासे के अनुसार, अलकायदा के नए उत्तराधिकारी को लेकर अभी भी किसी नए नाम का खुलासा नहीं हो पाया है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि मिस्र का एक पूर्व सैन्य अधिकारी इसका उत्तराधिकारी हो सकता है।

वॉशिंगटन डीसी: दावे के अनुसार मारे गए अलकायदा नेता अल जवाहिरी की विरासत को लेकर एक अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने मंगलवार को एक खुलासा किया है। अधिकारी के अनुसार, अलकायदा नेता अल जवाहिरी की विरासत को लेकर कुछ भी अभी साफ नहीं हुआ है। खुलासे के अनुसार, ऐसे में अभी भी यह सवाल बना हुआ है कि अलकायदा में अल जवाहिरी का उत्तराधिकारी अब कौन है। 

आपको बता दें कि अल जवाहिरी के उत्तराधिकारी को लेकर कई दावे किए जाते है। ऐसे में इस कड़ी में मिस्र के एक पूर्व सैन्य अधिकारी का नाम सबसे ऊपर है और उसे लेकर यहा दावा बहुत ही तेज है कि अल जवाहिरी की मौत के बाद उसे ही उत्तराधिकारी का भार संभालने को दिया गया है।

क्या है पूरा खुलासा

अलकायदा नेता अल जवाहिरी के उत्तराधिकारी पर बोलते हुए यूएस नेशनल काउंटर टेररिज्म सेंटर की डायरेक्टर क्रिस्टीन अबिजैद ने यह खुलासा किया है। उन्होंने कहा है, "अलकायदा के लिए सवाल यह है, कि उसने खुद इसका जवाब नहीं दिया है कि कौन (जवाहिरी) के बाद उसका प्रमुख होगा।" ऐसे में क्रिस्टीन का यह बयान काफी चौंकाने वाला है। 

यूरोपियन फाउंडेशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज (EFSAS) की रिपोर्ट की माने तो 9/11 के एक प्रमुख साजिशकर्ता अल जवाहिरी के पाकिस्तान में होने की खबर सामने आई थी। ऐसे में जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था तो वह वापस काबुल लौट आया था। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अल जवाहिरी के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण में रहने की भी बात सामने आई थी। 

कौन है जवाहिरी का उत्तराधिकारी?

हालांकि अभी भी यह साफ नहीं हुआ है कि अल जवाहिरी का उत्तराधिकारी कौन है। लेकिन अभी तक इसे लेकर कई दावे किए जा चुके है। ऐसा ही एक दावा मिस्र के एक पूर्व सैन्य अधिकारी सैफ अल-अदेल को लेकर है। ऐसे में सैफ अल-अदेल को लेकर यह कहा जाता है कि अल जवाहिरी की मौत के बाद इसे ही अलकायदा में उच्च पद मिला है और इसके नए मुखिया होने का दावा किया जाता सकता है। 

वहीं सैफ अल-अदेल को लेकर रॉयटर्स की एक रिपोर्ट का दावा है कि अमेरिका ने इसकी सूचना देने वाले को 10 मिलियन अमरीकी डालर तक की बतौर इनाम देने का एलान किया है। ऐसे में अमेरिका का कहना है कि वह अलकायदा और उसके आतंकियों को लेकर सतर्क रहता है। 

Web Title: US intelligence officer claims After the death of Al-Zawahiri confusion about the new successor of Al-Qaeda

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे