अमेरिकी खुफिया निदेशक ने कहा : अमेरिका के लिए प्रमुख खतरा है चीन

By भाषा | Published: December 4, 2020 07:38 PM2020-12-04T19:38:43+5:302020-12-04T19:38:43+5:30

US intelligence director said: China is a major threat to America | अमेरिकी खुफिया निदेशक ने कहा : अमेरिका के लिए प्रमुख खतरा है चीन

अमेरिकी खुफिया निदेशक ने कहा : अमेरिका के लिए प्रमुख खतरा है चीन

वाशिंगटन, चार दिसंबर (एपी) अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रीय खुफिया निदेशक जॉन रैटक्लिफ ने कहा है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से अमेरिका और शेष मुक्त विश्व के लिए चीन सबसे बड़ा खतरा है।

रैटक्लिफ ने समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जर्नल में बृहस्पतिवार को प्रकाशित अपने एक आलेख में लिखा, " खुफिया जानकारी साफ है: बीजिंग, अमेरिका और बाकी दुनिया पर आर्थिक, सैन्य और तकनीकी रूप से हावी होने का इरादा रखता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चीन की कई प्रमुख सार्वजनिक पहलें और प्रमुख कंपनियां चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की गतिविधियों के लिए आवरण की एक परत पेश करती हैं। मैं आर्थिक जासूसी के इस दृष्टिकोण को ‘चुराना, उसकी नकल करना और उसके बदले दूसरा पेश करना‘ कहता हूं।’’

उन्होंने दावा किया कि चीन अमेरिकी कंपनियों की बौद्धिक संपदा को लूटता है, प्रौद्योगिकी की प्रतिकृति तैयार करता है और फिर वैश्विक बाजार में अमेरिकी कंपनियों की जगह ले लेता है।

उधर बीजिंग में, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने इस आलेख को खारिज कर दिया और कहा कि यह चीन की छवि और चीन-अमेरिका संबंधों को नुकसान पहुंचाने की उम्मीद में "गलत सूचना, राजनीतिक विषाणु और झूठ" फैलाने के लिए एक और कदम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US intelligence director said: China is a major threat to America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे