Watch: टीवी शो के दौरान नैन्सी पेलोसी की फिसली जुबान, चीन को लेकर कही बड़ी बात, देखें वायरल वीडियो

By आजाद खान | Published: August 10, 2022 11:23 AM2022-08-10T11:23:16+5:302022-08-10T12:08:49+5:30

नैन्सी पेलोसी के बयान पर सफाई देते हुए एक अधिकारी ने कहा, "अध्यक्ष ताइवान का उल्लेख कर रहे हैं।" टीवी शो में नैन्सी पेलोसी ने चीन के 'एक चीन' की नीति का भी जिक्र किया है।

US House Representatives Speaker Nancy Pelosi slipped during NBC TODAY show said about China watch viral video | Watch: टीवी शो के दौरान नैन्सी पेलोसी की फिसली जुबान, चीन को लेकर कही बड़ी बात, देखें वायरल वीडियो

Watch: टीवी शो के दौरान नैन्सी पेलोसी की फिसली जुबान, चीन को लेकर कही बड़ी बात, देखें वायरल वीडियो

Highlightsएक टीवी शो के दौरान नैन्सी पेलोसी की जुबान फिसल गई है। शो में उन्होंने चीन को 'दुनिया के सबसे स्वतंत्र समाजों में से एक' बताया है। नैन्सी पेलोसी के इस बयान को लेकर बाद में अधिकारी द्वारा सफाई भी सामने आई है।

वाशिंगटन डीसी: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने एक टीवी शो में चीन को 'दुनिया के सबसे स्वतंत्र समाजों में से एक' कहा है। यही नहीं नैन्सी ने शो में यह भी कहा कि हम अभी भी चीन के 'एक चीन' की नीति का समर्थन करते है। इस टीवी शो के बाद नैन्सी के इस शो के क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे है। 

हालांकि इस टीवी शो के बाद डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ ने नैन्सी पेलोसी के बयान पर सफाई दी है। उन्होंने ट्वीटर के जरिए बताया कि नैन्सी पेलोसी क्या कहना चाह रही थी। वहीं नैन्सी पेलोसी का इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 

क्या कहा नैन्सी पेलोसी ने टीवी शो में

नैन्सी पेलोसी मंगलवार को एनबीसी टीवी के 'टुडे' शो में शामिल हुई थी। इस दौरान नैन्सी पेलोसी की जुबान फिसल गई और वह चीन को 'दुनिया के सबसे स्वतंत्र समाजों में से एक' बता दी। इस दौरान वह चीन के 'एक चीन' की नीति के समर्थन की भी बात कही है। 

इस पर बोलते बोलते हुए नैन्सी पेलोसी ने कहा, "हम अभी भी 'एक चीन' नीति का समर्थन करते हैं, हम वहां जाते हैं यह स्वीकार करने के लिए कि हमारी नीति क्या है, इसमें कुछ भी विघटनकारी नहीं है। यह केवल कहने के बारे में था, चीन दुनिया के सबसे स्वतंत्र समाजों में से एक है।"

उन्होंने आगे यह भी कहा, "इसे मुझसे मत लो, यह फ्रीडम हाउस से है, यह एक मजबूत लोकतंत्र है, साहसी लोग हैं।"

आपको बता दें कि ताइवान के दौरे के बाद नैन्सी पेलोसी का यह पहला टीवी शो था जिसमें वह चीन को लेकर यह बात कही है। उनके इस बयान को लेकर काफी चर्चा भी हो रही है। 

अधिकारी ने दी सफाई

नैन्सी पेलोसी के शो के बाद डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ ड्रू हैमिल ने इस मामले में सफाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है, "अध्यक्ष ताइवान का उल्लेख कर रहे हैं। कांग्रेस में 35 वर्षों तक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के खिलाफ बोलने का स्पीकर का रिकॉर्ड नायाब है।"

हालांकि नैन्सी पेलोसी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दी है। यही नहीं यूजर्स इस शो के क्लिप्स को शेयर भी करते दिख रहे है। 
 

Web Title: US House Representatives Speaker Nancy Pelosi slipped during NBC TODAY show said about China watch viral video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे