राष्ट्रपति पद के लिए पहली बहस से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे ट्रम्प, पूर्व राष्ट्रपति के अधिकारी ने किया दावा

By विशाल कुमार | Published: December 2, 2021 10:06 AM2021-12-02T10:06:23+5:302021-12-02T10:06:44+5:30

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के तत्कालीन चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने अपनी नई किताब में लिखा है कि 29 सितंबर, 2020 को बाइडन के साथ चुनावी बहस से ठीक तीन दिन पहले ट्रम्प कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे।

us donald trump-tested-positive-covid-before-biden-debate-chief-staff-claim | राष्ट्रपति पद के लिए पहली बहस से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे ट्रम्प, पूर्व राष्ट्रपति के अधिकारी ने किया दावा

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)

Highlightsबाइडन के साथ चुनावी बहस से ठीक तीन दिन पहले ट्रम्प कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे।यह दावा ट्रम्प के तत्कालीन चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने अपनी नई किताब में की है.ट्रम्प ने इन दावों का खंडन किया है.

न्यूयॉर्क: पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव के दौरान राष्ट्रपति पद के लिए होने वाली पहली बहस में अपने प्रतिद्वंदी और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ शामिल होने से पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. यह दावा ट्रम्प के तत्कालीन चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने अपनी नई किताब में की है.

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, मीडोज ने अपनी किताब में लिखा है कि 29 सितंबर, 2020 को बाइडन के साथ चुनावी बहस से ठीक तीन दिन पहले ट्रम्प कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे।

किताब में कहा गया है कि शुरुआती लक्षण बहुत हल्के थे और उन्हें सर्दी माना गया था. हालांकि, राष्ट्रपति पद के लिए होने वाली बहस से पहले बहुत ही तेजी से पॉजिटिव रिपोर्ट, निगेटिव में बदल गई थी.

2 अक्टूबर को ट्रम्प ने ट्विटर पर घोषणा की कि उन्हें और उनकी पत्नी मेलानिया ने कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाई गई हैं। हालांकि, रिपोर्ट में दावा किए गए निगेटिव टेस्ट के बावजूद ट्रम्प संक्रमण के कारण गंभीर रूप से बीमार पड़ गए और एक दिन बाद उन्हें वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल अस्पताल के राष्ट्रपति सुविधा में ले जाया गया। वहां उनका तीन रात तक इलाज चला।

मीडोज के अनुसार, जब ट्रम्प 26 सितंबर को पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के लिए व्हाइट हाउस से निकल रहे थे तभी उनका पॉजिटिव परिणाम आया था। इसके तुरंत बाद एक निगेटिव परिणाम आया।

मीडोज कहते हैं कि ट्रंप ने इस अपना अभियान जारी रखने की पूर्ण मंजूरी के रूप में लिया जिसमें उस रात उनका चुनाव प्रचार और तीन दिन बाद बाइडेन के साथ डिबेट शामिल था।

इस खुलासे से डिबेट में शामिल होने वाले लोगों पर संभावित खतरा पैदा होने के सवाल उठने लगे हैं। इसके साथ ही दावा सही होने पर ट्रंप प्रशासन के कोविड-19 को गंभीरता से नहीं लेने का भी आरोप लगता है।

किताब के मुताबिक ट्रंप के अभियान ने भी डिबेट के आयोजकों को पॉजिटिव टेस्ट की जानकारी नहीं दी। दूसरे निगेटिव टेस्ट के बाद ट्रम्प को कार्यक्रम जारी रखने की अनुमति देने पर मीडोज ने किताब में लिखा है कि मैं जनता को चौंकाना नहीं चाहता था।

इस बीच ट्रम्प ने इन दावों का खंडन किया है. बुधवार को जारी एक बयान में ट्रम्प ने कहा कि पहली बहस से पहले या उसके दौरान मेरे कोविड पॉजिटिव होने की कहानी फेक न्यूज है। वास्तव में, एक टेस्ट से पता चला था कि बहस से पहले मुझे कोविड नहीं था।

Web Title: us donald trump-tested-positive-covid-before-biden-debate-chief-staff-claim

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे