अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमन सप्ताहांत में चीन का दौरा करेंगी

By भाषा | Published: July 21, 2021 08:36 PM2021-07-21T20:36:05+5:302021-07-21T20:36:05+5:30

US Deputy Secretary of State Wendy Sherman to visit China over the weekend | अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमन सप्ताहांत में चीन का दौरा करेंगी

अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमन सप्ताहांत में चीन का दौरा करेंगी

वाशिंगटन, 21 जुलाई (एपी) अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ने के बीच अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमन इस सप्ताहांत में तियानजीन का दौरा करेंगी। विदेश विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।

शेरमन, एशिया की अपनी मौजूद यात्रा के तहत चीनी विदेश मंत्री वांग यी और अन्य से उत्तर पूर्व शहर में मुलाकात करेंगी। वह जापान, दक्षिण कोरिया और मंगोलिया का भी दौरा करेंगी। बाद में वह ओमान जाएंगी।

जो बाइडेन के अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से शेरमन पहली सर्वाधिक उच्च पदस्थ मंत्री हैं जो चीन का दौरा करेंगी।

हालांकि, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने वांग और चीनी राजनयिक यांग जियेची से अलास्का के एंकोरेज में मार्च में मुलाकात की थी।

बाइडन प्रशासन के विशेष जलवायु दूत ने अप्रैल में अपने चीनी समकक्ष के साथ बैठक के लिए शंघाई का दौरा किया था, लेकिन शेरमन अब यात्रा करने वाली उनसे उच्च पदस्थ अधिकारी हो जाएंगी।

अमेरिका-चीन के तनावपूर्ण संबंधों के पिछले दो हफ्तों में और खराब होने के बाद शेरमन चीन का दौरा करने वाली हैं। हालांकि, ये सवाल भी उठ रहे हैं कि उनके इस दौरे की घोषणा उस वक्त क्यों नहीं की गई जब क्षेत्र के शेष देशों की यात्रा के कार्यक्रम की घोषणा की गई थी।

उनके दौरे की औपचारिक घोषणा बुधवार को की गई।

विदेश विभाग ने कहा कि बाइडन प्रशासन चीनी अधिकारियों के साथ वरिष्ठ स्तर पर आमने सामने की बैठक करने के अवसर तलाश रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि शेरमन के दौरे का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों के मुद्दों पर चर्चा करना है जिसमें उत्तर कोरिया को परमाणु वार्ता के लिए बातचीत की मेज पर वापस लाना भी शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Deputy Secretary of State Wendy Sherman to visit China over the weekend

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे